72 घंटे का संघर्ष विराम दो घंटे में ही टूट गया, 160 फिलिस्तीनी मारे गए
बान की मून ने सीजफायर वॉइलेशन की निंदा की
यूनाइटेड नेशंस के जनरल सेक्रेटरी बान की मून ने इस सीजफायर उल्लंघन की कड़े शब्दों में निंदा की. मून ने गजा में बंधक बनाए गए इजराइल के सैनिक की तुरंत रिहाई की मांग की है. फिलिस्तीन के हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक सुबह से साउथ रफा में इजरायल की भारी गोलाबारी में कम से कम 160 लोग मारे गए. इसके साथ ही इन हमलों में अब तक 1600 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इनमें ज्यादातर आम लोग, औरतें और बच्चे हैं. हमलों में 7,000 से ज्यादा लोग इंजर्ड हुए. इतना ही नहीं लाखों लोगों को माइग्रेट होकर अपने घर छोड़ने पड़े. गजा पट्टी में इजराइल और फिलिस्तीनी एक्सट्रिमिस्ट ऑर्गनाइजेशन हमास के बीच तीन हफ्तों से भी ज्यादा दिनों से ये हमले जारी हैं. इसके बाद अमेरिका और यूएन के इंटरवीन करने के बाद सीजफायर हुआ था.
हमास और इजराइल का एक दूसरे पर आरोप
हमास और इजराइल दोनों ही एक दूसरे पर इस सीजफायर के वॉइलेशन का आरोप लगा रहे हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सचमुच सीजफायर तोड़ा किसने. इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सीजफायर तोड़ने का आरोप हमास पर ही लगाया है. इसी बीच इजीप्ट ने कहा कि वह मसले के पीसफुल सॉल्यूशन के लिए इजराइल और फिलीस्तीन को इनवाइट करता है.
बेतहाशा मारे जा रहे फिलीस्तीनी लोग
गजा पर इजराइली हमले में 1,509 लोगों की मौत का आंकड़ा साल 2008-09 में ऑपरेशन 'कास्ट लीड' में मारे गए लोगों की संख्या से ज्यादा है. शनिवार को लड़ाई का 25 वां दिन है. फिलीस्तीन सेंटर फार ह्यूमन राइट्स के मुताबिक ऑपरेशन कास्ट लीड में 1417 लोग मारे गए थे. यह भी काफी लंबा सघर्ष था जो 22 दिनों तक चला था.