कैफे कॉफी डे के संस्थापक-मालिक वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु से लापता हो गए हैं। सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के दामाद हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। वह लास्ट टाइम नेत्रवती पुल पर देखे गए थे।


मंगलुरु (एएनआई) । देश के पाॅपुलर काॅफी चेन कैफे कॉफी डे के संस्थापक-मालिक वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु से लापता हो गए हैं।  कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के दामाद 58 वर्षीय व्यवसायी वीजी सिद्धार्थ कल शाम से लापता हैं। इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सिद्धार्थ को लास्ट टाइम सोमवार शाम को नेत्रवती पुल पर देखा गया था जब वह यहां टहल रहे थे।  मंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल के अनुसार, सिद्धार्थ कल बेंगलुरु से निकल गए थे वह सकलेशपुर जा रहे थे। तलाश में डॉग स्क्वायड और नावें की तैनात


नेत्रवती ब्रिज पर पहुंचने के बाद वह कार से नीचे उतरे। इस दाैरान उन्होंने अपने ड्राइवर को आगे बढ़ने और इंतजार करने के लिए कहा क्योंकि वह टहलने जाना चाहते थे। पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। वहीं उनकी तलाश में डॉग स्क्वायड और नावों को भी तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमने डॉग स्क्वायड का इस्तेमाल किया और यह पुल के बीच में रुक गया। हम स्थानीय मछुआरे की मदद ले रहे हैं। वहीं वीजी सिद्धार्थ के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन सालों से उनके लिए काम कर रहा था।

बोले थोड़ी देर रुको मुझे गाड़ी से उतार दो
ड्राइवर के मुताबिक सोमवार मैंने सुबह 8 बजे उनके घर पर ड्यूटी के लिए रिपोर्ट किया। इसके बाद उन्हें विट्टल कार्यालय ले गया और 11 बजे घर लौट आया। इसके बाद 12:30 बजे सिद्धार्थ ने मुझे सकलेशपुर की ओर चलने के लिए कहा और फिर बाद में उन्होंने मुझे मंगलुरु की ओर चलने को कहा। इस दाैरान अभी हम मंगलुरु सर्कल में प्रवेश करने वाले थे तभी उन्होंने मुझे बाईं ओर चलने को कहा क्योंकि वह साइट पर थाेड़ा घूमना चाहते हैं। ऐसे में जब हम केरल राजमार्ग पर पहुंचे, तो वह मुझसे कहा कि तुम थोड़ी देर रुको मुझे गाड़ी से उतार दो।सिद्धार्थ ने आखिरी बार किससे बात की थी

इसके बाद सिद्धार्थ ने मुझे पुल के दूसरे छोर पर रुकने के लिए कहा। इस दाैरान रात करीब 8 बजे मैंने उन्हें फोन किया तब उनका फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद फिर तुरंत मैंने इनके बेटे को फोन किया। उसने भी उन्हें फोन करने की कोशिश की। ऐसे में जब हम इन्हें ट्रेस नहीं कर पाए तब शिकायत दर्ज कराई। जिस स्थान पर सिद्धार्थ के होने की सूचना दी गई है, वह समुद्र से दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर है।परिजनाें से पूछताछ के साथ ही फिलहाल इस बात की भी जांच की जा रही है कि सिद्धार्थ ने आखिरी बार किससे बात की थी।एक्सीडेंट में घायल उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता व उसके वकील की हालत गंभीर, दोनों वेंटीलेटर परबेंगलुरु निवास पर लोगों का आना शुरू हो गया इस बीच तलाशी अभियान स्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता यूटी खादर ने कहा जब मुझे खबर मिली तो मैं स्तब्ध था। तलाशी अभियान स्थानीय लोगों के समर्थन से चलाया जा रहा है। कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद लापता होने की खबर के बाद से ही बेंगलुरु निवास पर लोगों का आना शुरू हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार सहित वरिष्ठ राजनेता आज सुबह बेंगलुरु में एसएम कृष्णा के आवास पर पहुंचे। लापता कारोबारी की शादी कृष्णा की बेटी मालविका से हुई है। इनके दो बेटे हैं।

Posted By: Shweta Mishra