cbseresults.nic.in CBSE 12th result 2015 : Senior School Certificate Examination 2015 Class XII Result - Central Board of Secondary Education CBSE सीबीएसई बोर्ड के 12th cbse result 2015 आज 12 बजे डिक्लेअर कर दिया गया है . बोर्ड द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन cbse.nic.in पर जारी की जा चुकी है.सभी स्टूडेंट्स cbse class 12th result 2015 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं.

 

cbse.nic.in , cbseresults.nic.in Central Board of Secondary Education (CBSE) : CBSE Board Class 12th Result 2015 आज 12 बजे डिक्लेअर कर दिया गया है . बोर्ड द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन cbse.nic.in पर  जारी की जा चुकी है. Cbse Class 12th result 2015 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in or cbse.nic.in पर मिलेगा. स्टू.डेंट cbse12.jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टू डेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.

पिछले साल CBSE Class 12 Results 2015  फेज में डिक्लेअर करा गया था और उसका स्केडुअल कुछ ऐसा था ,

May 26: Chennai and Trivandrum

May 28: Ajmer, Allahabad, Bhubaneshwar, Panchkula, Patna, Guwahati

May 29: Delhi and Dehradun

इस साल CBSE Board  12th Result 2015 सभी रीजन्स का 25 मई दुपहर 12  बजे  साथ डिक्लेअर करा जायेगा। 

CBSE काफी बड़ा एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्थाय ने 2 मार्च से 20 अप्रैल के बीच 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉ स 12th के एग्जॉलम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेcयर किया जाना है. जो स्टू डेंट इस एग्जॉ्म में बैठे थे, वह सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

How to check CBSE Results 2015:

1) Visit cbse.nic.in and cbseresults.nic.in

2) Enter your roll number

3) Check the result

स्टूडेंट्स से निवेदन किया जायेगा की वह रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें

आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्याब में स्टूेडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार करीब 10,40,368 लाख छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है. जिसमें कि 6,07,383 लड़के और 4,32,985 लड़कियां शामिल हैं. वैसे यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 1.01 परसेंट बढ़ा है. फिलहाल स्टू डेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हेंक काफी सहूलियत होगी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Mayank Kumar Shukla