CBSE Board Exam 2020: सीबीएसई सोशल मीडिया पर छात्रों के लिए शेयर कर रहा मजेदार मिम्स
कानपुर। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 आखिरकार कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं दोनों के लिए शुरू हो गई है। पहले दिन सीबीएसई बोर्ड ने 36 पेपर के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इसी बीच, सीबीएसई ने अपना बोर्ड परीक्षा परामर्श सत्र भी शुरू कर दिया है। यह लगातार 23वां वर्ष होगा जब बोर्ड अपने बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को नि: शुल्क परामर्श प्रदान कर रहा है। वहीं, हम सभी मिम्स को काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह मनोरंजन का एक अच्छा साधन है। अब सोशल मीडिया पर मिम्स की दौड़ में सीबीएसई सबसे आगे नजर आ रहा है। दरअसल, सीबीएसई ने मिम्स के साथ अपना ट्विटर अकाउंट बना लिया है। इसके मिम्स मजेदार तो हैं लेकिन वह सभी 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों को एक अच्छा संदेश देते हैं। आइये, उनपर एक नजर डालें।
सीबीएसई ने अपने ट्विटर पर वैसे तो ढेरों मिम्स पोस्ट किए हैं। उनमें से एक में लिखा है, 'कड़ी मेहनत हमेशा काम आती है। मी लॉर्ड यहां इस बयान को साबित का सबूत है।' इसके साथ सीबीएसई ने एक छोटे बच्चे की भी तस्वीर शेयर की है।
#examtime #preparewell #workhard #discipline #examwarriors #student #students #studentlife #legallyspeaking #legal #legalstudies #lawyerlife@PIBHRD @PIB_India @HRDMinistry @DrRPNishank@SanjayDhotreMP @DDNewsHindi @AkashvaniAIR
@PTI_News @PIBHindi pic.twitter.com/gqgb2CUNQw— CBSE HQ (@cbseindia29)
#examtime #beontime #dontbelate #discipline @PTI_News @HRDMinistry @PIBHindi @PIBHRD @PIB_India @AkashvaniAIR @DDNewslive @SanjayDhotreMP @DrRPNishank pic.twitter.com/R8ScE0py6N
— CBSE HQ (@cbseindia29)