CBSE Class 10th Result 2019 : आ गया 10वीं का रिजल्ट, यहां देख सकते हैं परिणाम
कानपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10th के स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है। बोर्ड ने 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 13 छात्रों ने 499 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। 24 स्टूडेंट ने 498 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं 58 स्टूडेंट ने 497 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्टूडेंट बोर्ड की अफिशल वेबसाइट cbse.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
18.19 लाख छात्रों ने स्टूडेंट ने कराया था रजिस्ट्रेशन
ऑफिशियल प्रेस रिलीज के अनुसार सीबीएसई 10th बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए लगभग 18.19 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं बीते साल 10th की परीक्षा में लगभग 16.38 लाख स्टूडेंट उपस्थित हुए थे। सीबीएसई 10th की परीक्षा में बीते साल पासिंग पर्सेंटेज 86.07% था। इसमें 88.67% लड़कियां और 85.32% लड़के परीक्षा पास हुए थे। सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस साल 10th व 12th परीक्षा में कुल 31,14,821 स्टूडेंट सामूहिक रूप से उपस्थित हुए। बीती 2 मई को सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी किए हैं।
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा