सीबीएसई ने जारी किए NEET के परिणाम, स्टूडेंट यहां देखें रिजल्ट
परीक्षा 6 मई को पूरे देश में आयोजित हुई थी
नई दिल्ली (पीटीअाई)। हाल ही में देश में आयोजित हुई नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी) की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर है । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज एनईईटी के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ऐसे में स्टूडेंट cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस साल एनईईटी 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को पूरे देश में आयोजित की गई थी। इसमें करीब 13,26,725 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
इन संस्थानों में स्टूडेंट को नही मिलेगा दाखिल
सीबीएसई देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए एनईईटी की परीक्षा कराती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद स्टूडेंट मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की परमीशन से चलने वाले कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा संसद के एक अधिनियम के माध्यम से स्थापित संस्थानों में प्रवेश के लिए मान्य नहीं है। इससे साफ है कि स्टूडेंट एम्स और पुडुचेरी में जेआईपीएमईआर जैसे संस्थानों में प्रवेश नहीं पा सकते हैं।
विक्रमादित्य मार्ग पर ही होगा अखिलेश का नया आशियाना, मायावती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें