सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे आज जारी नहीं होंगे। इस बात की पुष्टि सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने की है।


कानपुर। सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट के लिए एक बड़ी खबर है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे आज जारी नहीं होंगे। इस संबंध में सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने स्पष्ट जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर दसवीं बोर्ड के नतीजे आज जारी होने की फेंक न्यूज चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल, छात्रों, परिजनों और जनता को बताना चाहती हूं कि दसवीं की नतीजे आज जारी नहीं होंगे। अगले दो से तीन दिन में जारी होंगे
उम्मीद है अगले दो से तीन दिन में जारी होंगे। स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। बतादें कि इस साल सीबीएसई 10th के लिए  लगभग 18.19 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं बीते साल 10th की परीक्षा में लगभग 16.38 लाख स्टूडेंट उपस्थित हुए थे। सीबीएसई 10th की परीक्षा में बीते साल पासिंग पर्सेंटेज 86.07% था। इसमें 88.67% लड़कियां और 85.32% लड़के परीक्षा पास हुए थे।

Posted By: Shweta Mishra