CBSE Class 10 Date Sheet 2020 Analysis: जानें क्या है नया और अच्छे नंबर्स के लिए स्टूडेंट कैसे करें तैयारी
कानपुर। CBSE सीबीएसई ने 2020 में होने वाले बोर्ड एग्जाम्स के लिए डेट शीट जारी की है। सीबीएसई बोर्ड 10th क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 से शुरू होंगी और 20 मार्च को समाप्त होगी। स्टूडेंट के पास अब बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए काफी लिमिटेड टाइम है। ऐसे में सीबीएसई के स्टूडेंट कम समय में अपनी तैयारी के स्तर को काफी बेहतर बनाने और अच्छे नंबर लाने के लिए यहां पर पढ़ें खास टिप्स...2 प्रमुख परीक्षाएं हिंदी और अंग्रेजी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं यदि हम इस डेट शीट की तुलना पिछले साल की डेट शीट से करते हैं तो बोर्ड फरवरी 2020 में 2 प्रमुख परीक्षाएं आयोजित करेगा अर्थात् हिंदी और अंग्रेजी। अंतिम पेपर 20 मार्च 2020 को आयोजित किया जाएगा। यहां सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की तैयारी के लिए कुछ (विषयवार) टिप्स और महत्वपूर्ण संसाधन दिए गए हैं जो सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए स्टूडेंट की तैयारी के स्तर को बढ़ावा देंगे।सीबीएसई कक्षा 10 के महत्वपूर्ण विषयों के लिए परीक्षा तिथियां * 20th February 2020: INFORMATION TECHNOLOGY (402)* 26th February 2020: ENGLISH COMM. (101) & ENGLISH LNG & LIT (184)
* 29th February 2020: Hindi Course A (002) & HINDI Course B (085)* 04th March 2020: SCIENCE – THEORY (086) & SCIENCE W/O Practical (090)* 12th March 2020: MATHEMATICS STANDARD (041) & MATHEMATICS BASIC (241) * 18th March 2020: SOCIAL SCIENCE (087)* 20th March 2020: INFORMATION & COMMUNICATION TECHNOLOGY (166) & COMPUTER APPLICATIONS (165)26th February 2020: ENGLISH COMM. (101) & ENGLISH LNG & LIT (184) अंग्रेजी विषय के लिए सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2020 आगामी 26 फरवरी को आयोजित होने वाली है। यह सबसे स्कोरिंग सबजेक्ट में से एक है और थोड़े प्रयास से छात्र इस पेपर में बहुत अच्छा स्कोर कर सकते हैं। इस विषय में अच्छा स्कोर करने के लिए छात्रों को इंग्लिश ग्रामर के बेसिक कांसेप्ट की समझ हो, सीबीएसई के लेटस्ट सैंपल पेपर और पिछले वर्ष के पेपर की प्रैक्टिस करें। सभी स्टोरीज और पोयम की ब्रीफ समरी पढ़ें। 29th February 2020: Hindi Course A (002) & HINDI Course B (085)
सीबीएसई 10 वीं हिंदी बोर्ड परीक्षा 2020 आगामी 29 फरवरी को आयोजित होने वाली है। यह एक और महत्वपूर्ण विषय है जो आपको बहुत कम प्रयास के साथ अपने स्कोर को बढ़ाने में मदद कर सकता है। एक अच्छे गाइड से हिंदी विषय तैयार करें। सीबीएसई के लेटस्ट सैंपल पेपर और पिछले वर्ष के पेपर की प्रैक्टिस करें। CBSE कक्षा 10 हिंदी ग्रामर के बेसिक कांसेप्ट का अच्छे से स्टडी करें। टेक्स्टबुक में दी गई सभी स्टोरीज और पोयम की ब्रीफ समरी को अच्छे से याद करें। &04th March 2020: SCIENCE – THEORY (086) & SCIENCE W/O Practical (090)हिंदी परीक्षा के बाद, CBSE कक्षा 10 विज्ञान बोर्ड परीक्षा 2020 की तैयारी के लिए एक अच्छा गैप है। विज्ञान विषय में अच्छा स्कोर करने के लिएएनसीईआरटी की टेक्स्टबुक और क्लास नोट्स का स्टडी करें। सीबीएसई के लेटस्ट सैंपल पेपर और पिछले वर्ष के क्यूश्चन पेपर को साॅल्व करें। इंपाेरटेंट डाइग्राम की प्रैक्टिस करें। &12th March 2020: MATHEMATICS STANDARD (041) & MATHEMATICS BASIC (241)इस साल मैथ्स के पेपर के दो वर्जन में होंगे। सीबीएसई ने इस साल भी दो सैंपल पेपर जारी किए हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इन सैंपल पेपर्स का अच्छी तरह से अध्ययन करें और पिछले वर्षों के पेपर और एनसीईआरटी सॉल्यूशंस के साथ प्रैक्टिस करें। 18th March 2020: SOCIAL SCIENCE (087)
कई छात्रों के लिए, सामाजिक विज्ञान अंतिम पेपर हो सकता है। सीबीएसई कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान बोर्ड परीक्षा 2020 में अच्छा स्कोर करने के लिए छात्रों को चाहिए कि वे पेन और पेपर के साथ मैप आधारित प्रश्नों का अभ्यास करें। इतिहास विषय में संक्षिप्त सारांश याद करें। एनसीईआरटी की टेक्स्टबुक और क्लास नोट्स का स्टडी करें। सीबीएसई के लेटस्ट सैंपल पेपर और पिछले वर्ष के क्यूश्चन पेपर को साॅल्व करें।CBSE ने जारी की डेटशीट, 10वीं व 12वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2020 से