JRF की उम्र और यूजीसी NET के एग्जाम में हुए बड़े बदलाव, यहां पढ़ें नए पैटर्न के बारे में
दो साल बढाई गई उम्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी कि जेआरएफ में शामिल होने के इच्छ़ुक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। सीबीएसई ने इस परीक्षा में बैठने के लिए दो साल उम्र सीमा बढ़ा दिया है। अब जेआरएफ में शामिल होने के लिए उम्र सीमा 28 साल से बढ़कर 30 साल हो गई है।
पेपर से जुड़ी डिटेल
वहीं सीबीएसई ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 की परीक्षा के लिए आठ जुलाई की तिथि घोषित की है। इसके लिए 1 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। 6 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन किए जा सकेंगे। इसके अलावा इसकी फीस जमा करने की आखिरी तिथि 6 अप्रैल रखी गई है।
दोनों पेपर का टाइम
नए पैटर्न में दो प्रश्न पत्र होंगे। पेपर वन सुबह 9:30 बजे तथा पेपर टू 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। पेपर वन में जवाब देने के लिए एक घंटे का समय मिलेग। इसमें दो-दो अंक के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। वहीं पेपर टू में दो घंटे में दो-दो अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब देना होगा।
ऐसे पूछे जाएंगे सवाल
पेपर वन सामान्य प्रकृति प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पूछे गए प्रश्नों का उद्देश्य उम्मीदवारों की शिक्षण, अनुसंधान अभिरुचि का निर्धारण करना है। यह अभ्यर्थियों की तार्किक क्षमता, व्यापक, विभिन्न सोच और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने के लिए होगा। वहीं पेपर टू में अभ्यर्थी के विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।