CBSE The Central Board of Secondary Education सीबीएसई ने 10th और 12th क्लास के बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हो रही हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लास 10th और 12th की परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 से शुरू होंगी। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, क्लास 12th की परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि क्लास 10th की परीक्षा 20 मार्च को समाप्त होगी। सब्जेक्ट वाइज डेटशीट की डिटेलसीबीएसई ने अपने एक बयान में कहा है कि आंकड़ों के आधार पर यह देखा गया है कि इस साल छात्रों ने दोनों क्लास 10th और 12th में विषयों के 30,000 संयोजनों को चुना है। वहीं जो 10th और 12th क्लास के जो स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज डेटशीट की डिटेल लेना चाहते हैं तो वे इसे डाउनलोड करने के लिए यहां cbse.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

Posted By: Shweta Mishra