केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 12वीं क्लास के अर्थशास्त्र की परीक्षा की डेट फाइनल कर दी है। जानकारी के मुताबिक अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा अब 25 अप्रैल को होगी। हालांकि 10वीं के गणित सब्‍जेक्‍ट की दोबारा परीक्षा की डेट अभी फाइनल नहीं हो पाई है। यह परीक्षा जुलाई में होने की उम्मीद है।


परीक्षा की डेट फाइनलकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं क्लास के अर्थशास्त्र की परीक्षा की डेट फाइनल कर दी है। एचआरडी मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि 'अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। हालांकि 10वीं के गणित की दोबारा परीक्षा को लेकर अभी डेट फाइनल नहीं है। उन्होंने बताया कि गणित की परीक्षा को लेकर अभी जांच चल रही है और अगले 15 दिनों में यह फैसला हो जायेगा कि 10वीं गणित की दोबारा परीक्षा कराने की आवश्यकता है या नहीं।' उन्होंने कहा कि 'अगर दोबारा परीक्षा कराने की जरूरत पड़ी तो वो जुलाई में कराई जायेगी और परीक्षा भी सिर्फ दिल्ली और हरियाणा रीजन में ही होगी।हर कोई हैरान है
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई के पेपर लीक होने से हर कोई हैरान है। वहीं सीबीएसई ने कल पेपर लीक की रिपोर्ट के आधार पर कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र विषय और 10वीं गणित के पेपर दोबारा कराए जाने का संभावित ऐलान कर दिया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी सीबीएसई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद से इस मामले की जांच में जुटी हुई है। ऐसे में पेपर लीक मामले पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दुख जताते हुए इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया। उन्होंने कहा कि वो स्टूडेंट के साथ ही उनके माता-पिता का का दर्द भी अच्छे से समझ सकते हैं क्योंकि वह खुद एक पिता हैं।सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्डबता दें कि CBSE देश में सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड है। यह बोर्ड हर साल 24 प्रकार की परीक्षाएं आयोजित कराता है। इनमें मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए एनईईटी और सीबीएसई से जुड़े स्कूलों के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन मुख्य रूप से शामिल है। इस साल 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 छात्र और 12वीं की में 11,86,306 छात्र शामिल हुए।

Posted By: Mukul Kumar