CBSE 12th Result 2021: जारी हुआ रिजल्ट, यहां देख सकते हैं स्टूडेंट
नई दिल्ली (पीटीआई)। CBSE 12th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं कक्षा के स्टूडेंट का रिजल्ट के लिए किया जाने वाला इंतजार आज फाइनली खत्म हो गया है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम आज दोपहर घोषित कर दिए हैं। ऐसे में सभी स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम में 70,000 से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से ऊपर का स्कोर और 1.5 लाख स्टूडेंट ने करीब 90 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। कोविड-19 की आक्रामक दूसरी लहर को देखते हुए इस साल बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, और परिणाम बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जा रहे हैं।मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला अपनाया जा रहा
सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्रों के अंकों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला अपना रहा है। इसके तहत 10वीं और11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए परिणाम और अंक देने का फॉर्मूला तैयार करने के लिए समिति का गठन किया गया था। समिति में 12 लोग शामिल हैं, जिनमें शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विपिन कुमार शामिल हैं। सीबीएसई ने इस संबंध में 4 जून को अधिसूचना जारी की थी। कोविड मामलों में उछाल के कारण 1 जून को 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद की गई थीं।