तीन स्तर पर जांची जाएगी CBSE 10वीं और 12वीं की कॉपियां
पटना (ब्यूरो)। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी को आसानी से पकड़ लिया जाएगा। यहीं नहीं इसके बाद भी गलती मिलने पर संबंधित परीक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई होगी। सीबीएसई की ओर से एक कॉपियों की मूल्यांकन के लिए दो-दो शिक्षक लगेंगे। इसके बाद प्रधान परीक्षक कॉपियों की मूल्यांकन करेंगे। इससे कॉपियों के मूल्यांकन में त्रुटि की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी। सीबीएसई की 12वीं कक्षा में 117 विषयों की परीक्षा होगी। इसमें भी स्कूलों को सैद्धांतिक विषय के अंक, प्रायोगिक परीक्षा के अंक और प्रोजेक्ट के अंक के साथ अधिकतम व न्यूनतम अंकों की जानकारी सभी स्कूलों को भेज दी गई है। 20 दिनों में जारी होगा परिणाम
सीबीएसई वर्ष 2020 में होने वाली वार्षिक परीक्षा का परिणाम 20 दिनों में जारी करेगा। इस बाबत बोर्ड ने विद्यालयों को भी सूचित किया है। बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर तैयारियां आरंभ हो गई हैं। एक जनवरी से प्रायोगिक परीक्षा होगी। परीक्षा के साथ कॉपियों का भी मूल्यांकन आरंभ हो जाएगा। जिस दिन परीक्षा समाप्त होगी, उसके 20वें दिन तक परिणाम जारी हो जाएंगे।patna@inext.co.in