Cbse 10 result 2015 - Cbse Board Exam Class 10th (X) results 2015 (cbseresults nic in) declared end of May
इस जानकारी पर दें ध्यान
CBSE (http://cbse.nic.in) बोर्ड को आमतौर पर Central Board of Secondary Education के नाम से भी जानते हैं. इसका हेड ऑफिस नई दिल्ली में बना हुआ है. CBSE को अब तक का सबसे पुराना बोर्ड कहा जाता है. 3 नवंबर 1962 को ये अस्तित्व में आया था और इसको भारत की केंद्रीय सरकार की ओर से रेगुलेट करते हैं. 2015 में इसकी डेट शीट इसके ऑफीशियल वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी. कैंडीडेट इस वेबसाइट पर विजिट करके जानकारियों को डाउनलोड कर सकते हैं. जहां तक 2015 के नोटिफिकेशंस की बात है तो CBSE 10th का रिजल्ट जल्द ही नोटिफिकेशन के साथ मई के आखिर या जून के पहले हफ्ते में आ जाएगा. इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए इसकी ऑफीशियल साइट पर जाकर रिजल्ट से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.
ऐसे चेक करें CBSE बोर्ड 10th Results 2015
सबसे पहले http://cbse10.jagranjosh.com पर रजिस्टर करें. अब स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट पर अपडेट मिल जाएगा. इसके बाद रिजल्ट http://cbse10.jagranjosh.com पर पब्िलश हो जाएगा. स्टूडेंट अब अपना रिजल्ट फॉर्म में दिए गए रोल नंबर को उसपर डालकर चेक कर सकते हैं. आप इसकी PDF फाइल भी ले सकते हैं या फिर प्रिंट भी ले सकते हैं.
2014 की अपेक्षा इस बार बढ़ी स्टूडेंट्स की संख्या
हर साल परीक्षा देने के लिए लाखों की संख्या स्टूडेंट्स बैठते हैं. इसा बार 2015 में कुल 1373853 स्टूडेंट्स ने CBSE की इस क्लास 10th की परीक्षा दी. इस बार परीक्षा देने के लिए बैठे स्टूडेंट्स की ये संख्या 2014 में परीक्षा देने बैठे 1328970 लाख छात्रों से 3.37% ज्यादा रही. 2014 में 7.29 लाख स्टूडेंट्स स्कूलों की तरफ से परीक्षा देने बैठे थे, वहीं 5.96% स्टूडेंट्स एक्सटर्नल बोर्ड एग्जाम देने के लिए बैठे थे.