भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की सड़क हादसे में मौत के मामले की जांच सीबीआइ ने अपने जिम्मे ले लिया है.


भाजपा के बरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत दिल्ली में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी जब उनकी कार को दूसरे कार ने टक्कर मार दी थी.केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कीइस घटना के बाद केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले इस मामले को सीबीआई को सौंपने और इसकी जांच करवाने की सिफारिश की थी.कई मंत्रियों ने घटना को साजिश कहा थामुंडे की तीन जून को दिल्ली में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद कई नेताओं ने मुंडे की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने इसके पीछे साजिश की आशंका जाहिर की थी. इसके बाद केंद्र को मुंडे के निधन की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी पड़ी थी.
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष पृथ्वीराज चव्हाण समेत कई नेताओं ने आशंका जताई थी कि मुंडे के मौत के पीछे साजिश कोई गहरी साजिश हो सकती है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari