वो 4 मौके जब लालू यादव को करनी पड़ी जेल यात्रा, जानें क्या है ये चारा घोटाला
मामला 20 साल से कोर्ट में चल रहा चारा घोटाला मामला 1996 में चर्चा में आया था। इसमें बिहार के जानवरों के लिए चारा, दवाएं और पशुपालन से जुड़े उपकरणों को लेकर घोटाले को बड़े स्तर पर अंजाम दिया गया था। ऐसे में यह मामला करीब 20 साल से कोर्ट में चल रहा है। लालू समेत कई बड़े चेहरे इसमें शामिल 950 करोड़ रुपये के इस घोटाले में लालू प्रसाद और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत कई बड़े चेहरे शामिल है। इस मामले की सबसे खास बात यह कही जाती है कि इसके बाद से बिहार में लालू के एकछत्र राज के समापन की शुरुआत हुई है।
लालू प्रसाद यादव को इस मामले में एक बार फिर 28 नवंबर 2000 को गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस बार लालू प्रसाद यादव को सिर्फ 1 दिन ही जेल में गुजारना पड़ा।2013 में फिर जेल गए थे लालू प्रसाद यादव
इसके बाद 2013 में चारा घोटाले से ही जुड़े एक मामले में 37 करोड़ रुपये के गबन को लेकर लालू यादव दोषी पाए गए। इस दौरान उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
ऐसे गंदा खेल खेलता था दिल्ली का ये बाबा, इन 5 बाबाओं पर भी लगे यौन उत्पीड़न के आरोप