सीबीआई द्वारा देश के तीन राज्‍यों में नौ जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। सरकारी धन की हेराफेरी को लेकर की गई इस र्कारवाई में मिजोरम मणिपुर व हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई।


नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को मणिपुर में 332 करोड़ रुपये के सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में तीन राज्यों में नौ अलग-अलग स्थानों पर खोज की।सरकारी धन की हेराफेरी से संबंधित एक मामले में मिजोरम में आइजोल, मणिपुर में इम्फाल, हरियाणा में गुरुग्राम सहित अन्य शहरों में यह छापेमारी की गई। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, जो मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी (एमडीएस) के अध्यक्ष थे और 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह आरोप लगाया गया कि एमडीएस के अध्यक्ष के रूप में काम करने के दौरान आरोपी ने सरकारी कोष से लगभग 332 करोड़ रुपये का गबन किया।Job alert: CBI में जूनियर व सीनियर असिस्टेंट के 357 पद खाली, आखिरी तारीख से पहले करें अप्लाई

Posted By: Vandana Sharma