दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, CBI बोली- नहीं कर रहे थे जांच में सहयोग
नई दिल्ली (एजेंसियां)। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने कहा कि सीधे जवाब देने की बजाए वे गोलगोल घुमा रहे थे तथा जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस गिरफ्तारी पर कहा कि यह लोकतंत्र का काला दिन है।
Manish Sisodia arrested after he gave evasive replies, did not cooperate investigation: CBIRead @ANI Story | https://t.co/7NVWBMpx3f#ManishSisodia #CBI #ManishSisodiaArrested pic.twitter.com/2CQfNZyU0h — ANI Digital (@ani_digital)
संजय सिंह व गोपाल राय भी गिरफ्तार
वहीं आप नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर कहा है कि उन्हें मंत्री गोपाल राय, एमएलए ऋतुराज झा, दिनेश रोहित मेहरौलिया, आदिल खान सहित कई पार्षदों तथा कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि वे न रुकेंगे, न झुकेंगे, लड़ते रहेंगे।
Delhi Police has arrested me, Minister Gopal Rai ji along with MLA Rituraj Jha, Dinesh Mohania, Rohit Mehraulia, Adil Khan along with many councilors & workers at Fatehpur Beri police station: AAP MP Sanjay Singh pic.twitter.com/T7o64wAeiu
— ANI (@ANI)
बीजेपी कोर्ट में साबित नहीं कर पाएगी घोटाला
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार पर आप प्रवक्ता का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कोर्ट में एक रुपया का भी घोटाला साबित नहीं कर पाएगी।
Read @ANI Story | https://t.co/2YjlXZ4Rpj#BJP #AAP #ManishSisodiaArrested #Atishi pic.twitter.com/Y5Ms5DLl52 — ANI Digital (@ani_digital)