'संजू' के इस सीन पर चल गई सेंसर बोर्ड की कैंची, जानें क्या है वजह
ट्रेलर में दिख चुका कट किया गया सीन कानपुर। रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'संजू' के कुछ सीन रिलीज से पहले कट कर दिए गए हैं जो दर्शकों को थियेटर में देखने को नहीं मिलेंगे। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' रिलीज से पहले नियमों के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन(CBSF) की टीम को दिखाई गई। करीब हफ्ते भर पहले फिल्म को सिर्फ एक सीन कट कर रिलीज होने के लिए हरी झंडी मिल गई थी। फिल्म का जो सीन कट किया गया है उसे ट्रेलर में भी दिखाया जा चुका है। आपने देखा होगा ट्रेलर में एक जगह जेल के सीन में संजू जिस बैरक में हैं उसका कमोड ओवर फ्लो होने लगता है, उस सीन को फिल्म से हटा दिया गया है।
इस वजह से सेंसर बोर्ड ने हटाया सीन
संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही इस बायोपिक फिल्म से ये सीन हटाने की सेंसर बोर्ड ने वजह बताई है। सेंसेर बोर्ड का मानना है कि फिल्म का ये सीन पीछे चल रहे नरेशन से कोई वास्ता नहीं रखता है। नरेशन में नायक मतलब संजय दत्त बने रणबीर कपूर की बेचारगी का हाल बयां हो रहा होता है और एक ओर ओवर फ्लो कमोड वाला सीन चल रहा होता है, दोनों का कोई मेल ही नहीं है। इस सीन के लिए राजी हुए निर्माता और निर्देशक ने इसे आर्टिस्टिक प्वॉट ऑफ व्यू देने की कोशिश की है। एक्टिविस्ट पृथ्वी मास्के ने सेंसर बोर्ड को लेटर लिख कर फिल्म के इस सीन की घोर निंदा की थी। सेंसर बोर्ड की चेयरमैन जूही जोशी ने कहा ' इस मैटर में लीगल एडवाइस ली जा रही थी। ये सीन देश को दिखाने लायक नहीं है। मैं लगातार सेंसर बोर्ड के टच में हूं और उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि मेरे ऑब्जेक्शन पर संजू के फिल्म मेकर्स को अगाह किया जाएगा। फिलहाल इस सीन को कट करने की वजह अभी रीवील नहीं की जा सकती है।'
फिल्म संजू के जिस सीन को कट किए जाने की बात सामने आई है उसके लिए राजकुमार ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो सीन की डिमांड थी। हिरानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया 'फिल्म का ये सीन दर्शकों को दिखाया जाना जरूरी है। संजू का ये सीन उस वक्त का है जब संजय 1993 में जेल में थे। उन दिनों मानसून का मौसम था और संजू के शेल में मानसून की वजह से पानी ओवर फ्लो हो गया और कमोड के जरिए उनकी शेल में बह कर घुसने लगा। हिरानी बोले ये सीन फिल्म में दिखाया जाना इसलिए जरूरी है कि हम संजय दत्त की बायोपिक बना रहे हैं और ये भी उनकी जिंदगी का हिस्सा रहा है।'