सिंघम अगेन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म से कटेंगे कई सारे सीन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Singham Again Censor Board: सिंघम अगेन में सेंसर बोर्ड ने लगाए 10 से 12 कट, रामायण सीन के अलावा फिल्म से कटेगा 7 मिनट का वीडियो। जी हां, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' दिवाली के मौके पर एक नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से क्लैश करेंगी। बात करें सेंसर बोर्ड की तो उसने भी 'सिंघम अगेन' को क्लियर चिट दे दी है। पर साथ ही इसमें कुछ कट्स और चेंजेस भी करवाए हैं।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)फिल्म में लगाए गए 10 कट
रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से 7 मिनट 12 सेकेंड का वीडियो हटाया है। जिसके एक सीन में भगवान राम, सीता और हनुमान को सिंघम, अवनी और सिंबा के रूप में दिखाया गया है। सेंसर बोर्ड ने 29 सेकेंड के एक उस सीन को हटाने को भी कहा है, जिसमें हनुमान को जलते हुए और सिंबा को फ्लर्ट करते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा पुलिस स्टेशन में किसी के सिर काटे जाने का सीन के साथ साथ फिल्म से करीब 10-12 सीन को काटने के आर्डर दिए गए हैं। इन कट्स के बाद ही अब ये फिल्म 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।