मोदी के गृहराज्य में हुआ पहला कैशलेस निकाह
नोटबंदी के लिए समर्थन का अनूठा तरीका
प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में एक मुस्लिम परिवार ने उन्हें समर्थन देने के लिए एक अनोखा तरीका आजमाया है। सूरत के रामपुरा विस्तार के नूरी मोहल्ला निवासी नजीर अहमद अंसारी की पुत्री आफरीन का यह अनूठा निकाह शनिवार को हुआ। प्रधानमंत्री की कैशलेस और डिजीटल अर्थव्यस्था की अपील और काले धन के खिलाफ नोटबंदी के जरिए शुरू हुई उनकी मुहिम के समर्थन और इसके प्रति जागरुकता के लिए ऐसा किया। उनकी पुत्री आफरीन के निकाह के लिए छपे आमंत्रण कार्ड को भी इसी वजह से चेक बुक की शक्ल में तैयार किया गया था।
चेकबुक की शक्ल में छपा आमंत्रण पत्र
चार पेज के चेकबुक जैसे इस आमंत्रण पत्र को देख कर पहले तो मेहमान हैरत में पड़ जाते। सबकुछ समझाने के बाद वह बहुत खुश होते। नकदी के संकट के इस समय में हमारे मेहमान चेक अथवा अन्य डिजीटल तरीकों से तोहफा देकर बहुत राहत भी महसूस कर रहे थे। अंसारी ने कहा कि हर किसी ने इस कदम की तारीफ की है। इससे यह भी महसूस हुआ कि कैशलेस अर्थव्यवस्था की बात उतनी भी मुश्किल नहीं जितना कई लोग समझ रहे हैं। सूरत में ही कुछ समय पहले हुई एक अन्य शादी जिसमें फिजूलखर्ची के खिलाफ संदेश देते हुए मेहमानों के केवल चाय पिलाई गई थी। इस शादी में मात्र पांच सौ रुपए का खर्च आया था। इस कैशलैस शादी की चर्चा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' में की थी।