ब्रिटेन हुआ बेबस
कभी जिस ब्रिटेन के बारे में कहा जाता था कि ‘सन नेवर सेट्स इन ब्रिटिश एंपरर’ आज वही ब्रिटेन कंगाली के दौर से गुजर रहा है. ब्रिटेन की बेबसी का आलम यह है कि वह अपने जंगी जहाज से लेकर हेलीकॉप्टर और बख्तरबंद गाडिय़ा बेहद कम कीमत पर बेचने पर मजबूर है. इतना ही नहीं इस समय जबर्दस्त आर्थिक तंगी से जूझ रहे ब्रिटेन ने अपने खर्चे घटाने की भी योजना बनाई है.Budget में कटौतीब्रिटेन की डिफेंस मिनिस्ट्री अपने बजट में 36 अरब डॉलर यानी (तकरीबन 16 खरब 28 अरब रुपए) की कटौती करने जा रही है. किसी जमाने में ब्रिटिश नेवी की शान समझा जाने वाला जंगी विमानवाहक पोत आर्क रॉयल को गवर्नमेंट बेहद कम कीमत यानी सिर्फ 35 लाख पाउंड ( लगभग 25 करोड़ 85 लाख रुपए) रुपए में बेच रहा है जबकि इसे बनाने में 14 अरब रुपए खर्च किए गए थे.
इसी तरह ब्रिटिश आर्मी का गजेल हेलीकॉप्टर सिर्फ एक लाख पाउंड ( 74 लाख रुपए) में बिकने के लिए तैयार है जबकि इसे बनाने में तकरीबन 50 लाख पाउंड (36 करोड़ रुपए) लागत आई थी. यह पांच सीटों वाला सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर है. इसी तरह जगुआर कार जिसकी कीमत 2 लाख पाउंड (1.48 करोड़ रुपए) है, 12 हजार पाउंड ( 8 लाख रुपए) में बिक्री के लिए तैयार है. लैंड रोवर जिसकी मार्केट प्राइस 48 लाख रुपए है सिर्फ 1.48 लाख रुपए में बिक रही है. वहीं ब्रिटिश आर्मी की मोटरबाइक्स भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं इनके लिए 48 हजार से 92 हजार रुपए चुकाने होंगे. ब्रिटिश सरकार कई खास तरह की घडिय़ां बेच रही है जिनकी कीमत 74 हजार से 3 लाख रुपए के बीच है.