पंजाबी पॉप सिंगर सिद्धू मूस वाला और पंजाब के 5 पुलिस वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज
चंडीगढ़ (एएनआई)। पंजाबी पॉप गायक सिद्धू मूस वाला और पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। ये केस उन्हें फायरिंग रेंज पर शूटिंग करते हुए, दिाने वाले एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है।
एक डीसीपी हुआ निलंबितइस बीच पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने मामले में डीएसपी मुख्यालय, संगरूर दलजीत सिंह विर्क को तत्काल निलंबित करने का आदेश भी दिया है। बताया जा रहा है कि उनके ड्यूटी पर रहते हुए मामले से संबंधित जांच लंबित थी, इसलिए उनको हटाना पड़ा।लॉकडाउन के बीच सुरक्षा के चलते हुई कार्यवाहीइस केस के बारे में कहा जा रहा है कि COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में नेशनवाइड लॉकडाउन के चलते मूस वाला का ये कदम नियमों के बीच आता है, लिहाजा इस पर कार्यवाही करना जरूरी था। इस साल की शुरुआत में भी, सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक गीत के माध्यम से कथित रूप से हिंसा को बढ़ावा देने के लिए सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।