मंगलवार को बजाज ऑटो ने आरई 60 और बुधवार को फोर्ड ने ईको स्पोर्ट के रूप में साल की पहली कारें पेश कीं. इनके अलावा भी कई अन्य इंप़र्टेंट कंपनियां Delhi Auto Expo 2012 में अपनी कारें लांच करेंगी.


कई इंपार्टेंट कंपनियां इस साल मार्केट में अपनी नई कारें लाने की प्लानिंग कर रही हैं. आइए एक नज़र डालते हैं ऐसी ही कुछ अपकमिंग कारों पर.SEDAN categoryMaruti new dzireExpected price: No Engine: 1.2 litre petrol, 1.5 litre diesel चार मीटर से कम लंबाई वाली कारों के सेग्मेंट को मिलने वाली छूट को देखते हुए कंपनी अपनी एंट्री लेवल सेडान को नए अवतार में पेश करेगी. कार के दोनों इंजन वही रहेंगे, लेकिन इंटीरियर में बदलाव के साथ कुछ फीचर्स भी कम हो सकते हैं.  Hyundai SonataExpected price: 16-18 lacs Engine: 2.4 litre petrol, 2.2 litre diesel


हुंडई की नई वेरना बेहद सफल रही है. इस साल कंपनी वेरना जैसे फ्लूडिक डिजाइन पैटर्न पर लग्जरी सेडान सोनाटा लांच करेगी. एंट्री और मिड सेडान सेग्मेंट में जड़ें जमाने के बाद अब उसकी कोशिश लग्जरी सेग्मेंट में मजबूत होना चाहती है.SUV category Renault DusterExpected price: 7-9 lacs Engine: 1.6 litre petrol, 1.5 litre diesel

फ्रांस की इस कंपनी ने 2012 के लिए काफी तैयारी कर रखी है. इसी कड़ी में रेनॉ इस साल अपनी कांपैक्ट एसयूवी डस्टर लांच करेगी. इस कार के बारे में माना जा रहा है कि यह एंट्री लेवल की एसयूवीज के सेग्मेंट में काफी हलचल मचा सकती है.Ford EcoSportsExpected price: 6-8 lacs Engine: 1.5 litre diesel, 1.2 litre petrol कांपैक्ट और मिड सेडान सेग्मेंट में कामयाबी के बाद फोर्ड ने बुधवार को अपनी ग्लोबल एसयूवी इको स्पोट्र्स को पेश किया. इको स्पोट्र्स फोर्ड की बी प्लेटफॉर्म बेस्ड एसयूवी है, जो हाईली एफिशिएंट इंजन से लैस है.MUV categoryMaruti Suzuki ErtigaExpected price: 6-8 lacs Engine: 1.4 litre petrol, 1.3 litre diesel सात सीटों वाली इस कार से कंपनी उस सेग्मेंट में उतरेगी, जिसमें टोयोटा, महिंद्रा और टाटा का कब्जा है. Nisan NV200Expected price: 8-10 lacs Engine: 1.5 litre diesel प्रीमियम हैचबैक माइक्रा और मिड लेवल सेडान सनी के बाद यह जापानी कंपनी इस बार एमयूवी सेग्मेंट में उतरने की तैयारी में है.Hatchback categoryRenault PulseExpected price: 4 to 6 lacsEngine: 1.2 litre petrol, 1.5 litre diesel

इस साल कंपनी मास सेगमेंट के लिए कारें लांच करेगी. इसमें सबसे अहम लांचिंग होगी छोटी हैचबैक पल्स की. इस सेग्मेंट में पहले से ही काफी कांप्टीशन है, इसलिए इसकी कीमत सबसे बड़ा फैक्टर रहेगी.  Mahindra mini xyloExpected price: 5 lacsEngine: 1.5 litre dieselमहिंद्रा ने एसयूवीज और एमयूवीज सेग्मेंट में काफी कामयाबी पाई है, लेकिन इस साल कंपनी छोटी कारों के सेग्मेंट में मिनी जाइलो के साथ उतर सकती है. यह कार कीमत और साइज के लिहाज से डीजल हैचबैक कारों को टक्कर दे सकती है.Foxwagon upExpected price: 3.5 to 4 lacsEngine: 1.2 litre petrolइस जर्मन कंपनी ने पोलो और वेंटो को लांच करके मास सेग्मेंट में पकड़ मजबूत की है. हालांकि इस साल कंपनी ने एंट्री लेवल की कारों के सेग्मेंट में ‘अप’ लांच करने का प्लान किया है. यह वैगन आर और सैंट्रो को कांप्टीशन दे सकती है.

Posted By: Surabhi Yadav