FIFA Women World Cup : फाइनल मुकाबले में स्पेन की ओर से एकमात्र गोल टीम की कैप्टन ओल्गा कार्मोना ने किया और उनकी एक तस्वीर अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वो ट्रॉफी के साथ सोती नजर आ रही हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। FIFA Women World Cup : स्पेन ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में स्पेन की ओर से एकमात्र गोल टीम की कैप्टन ओल्गा कार्मोना ने किया और उनकी एक तस्वीर अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वो ट्रॉफी के साथ सोती नजर आ रही हैं। कार्मोना ने इस खिताबी जीत पर कहा कि पिछले 12 महीनों में हमने बहुत कुछ सहा है, लेकिन मुझे लगता है कि हर चीज का कोई न कोई कारण होता है। इसने हमें एक मजबूत टीम बना दिया है और यह वास्तव में अविश्वसनीय है। मैं नहीं जानती कि स्पेन विश्व चैंपियन क्यों है, लेकिन मुझे लगता है कि हम इसके हकदार थे। मेसी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में कार्मोना की इस तस्वीर के साथ लोग अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी की तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं। मेसी ने भी साल 2022 में अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने के बाद कुछ इस तरह की ही तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में मेसी ट्रॉफी के साथ गहरी नींद में सोते नजर आ रहे थे। अब मेसी के नक्शेकदम पर कार्मोना भी चल रही हैं और अपना सपना पूरा होने पर वो सोते वक्त भी ट्रॉफी से दूर नहीं हैं। पहले लिप किस और फिर मांगी माफी स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के प्रमुख ने महिला विश्व कप के पुरस्कार समारोह के दौरान एक खिलाड़ी के होंठ चूम कर नया विवाद खड़ा कर दिया। स्पेन की इंग्लैंड पर फाइनल में 1-0 से जीत के एक दिन बाद सोमवार को स्पेन की सरकार और खिलाडिय़ों की विश्व यूनियन ने लुइस रुबियल्स के व्यवहार की कड़ी निंदा की। स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने हालांकि इस घटना को तवज्जो नहीं देने के प्रयास किए पर उसने बाद में एक वीडियो जारी किया जिसमें रुबियल्स माफी मांग रहे हैं। रुबियल्स ने ट्रॉफी और पदक वितरण समारोह के दौरान खिलाड़ी के होंठों को चूमा था। इस घटना ने लोगों का ध्यान खींचा जिससे कि जश्न थोड़ा फीका पड़ गया था। स्पेन के कार्यवाहक खेल मंत्री मिकेल इकेता ने कहा, किसी खिलाड़ी को बधाई देने के लिए उसके होठों को चूमना अस्वीकार्य है। खिलाडिय़ों की विश्व संस्था ने इसे बेहद शर्मनाक और निंदनीय करार दिया।

Posted By: Shailendra Dixit