लॉन्च से पहले ही भारतीय बाजार में ब्लैक में आया एप्पल का iPhone 6s और iPhone 6s plus
ऐसी है जानकारी
एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की हीरा-पन्ना मार्केट में एक मोबाइल स्टोर के मालिक ने बताया कि बाजार में समय से पहले आए iPhone 6s और 6s Plus की कीमत 1 लाख के आसपास बताई जा रही है। बाजार के पास सीमित समय है इस कीमत के मौके को भुनाने का। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने वाली है।
कीमतों पर करें गौर
रिपोर्ट के अनुसार बताई गई कीमतों पर गौर करें तो सामने आता है कि iPhone 6s को 70,000 से 80,000 रुपये के बीच बेचा जाएगा। वहीं iPhone 6s प्लस को 80,000 से 90,000 रुपये के बीच बेचा जाएगा। दोनों मॉडल्स के बीच करीब 10,000 से 15,000 रुपये तक का फर्क आएगा। एक अन्य रिपोर्ट पर गौर करें तो चीन में भी आ चुके इन फोन की कीमतों में अंतर देखने को मिला है। 16 GB iPhone 6S की डिमांड 8,900 और 9,250 युआन में की जा रही है। वहीं बड़ी स्क्रीन वाले 128 GB के iPhone 6S Plus को 21,000 yuan में बताया जा रहा है।
UAE की मार्केट के लिए ऐसी है उम्मींद
नेशनल रिपोर्ट्स ऐसा कहती हैं कि लेटेस्ट iPhones आगे आने वाले दो हफ्तों में UAE की मार्केट को भी हिट करेंगे। आबू ढाबी के एक फुटकर विक्रेता को कोट करते हुए एक रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि यूके और यूएस में इन फोनों के आने के एक या दो दिन बाद ये यहां मार्केट में भी आ जाएगा। रिपोर्ट में ऐसा भी बताया गया कि बीते साल iPhone 6 और 6 Plus को करीब 18,000 रुपये के रिटेल सेलिंग कीमतों पर बेचा गया था।