सबसे पॉपुलर मोबाइल गेम Candy Crush अब विंडोज फोन पर भी उपलब्‍ध हो सकेगा. अभी तक दोस्‍तों के फोन पर Candy Crush गेम खेलने वाले विंडोज स्‍मार्टफोन यूजर्स अब अपने फोन पर भी इस गेम को खेल सकेंगे.


विंडोज 8 पर उपलब्ध होगाअगर आप विंडोज फोन रखते हैं और Candy Crush गेम खेलने के शौकीन हैं, तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं. माइक्रोसॉफ्ट ने यह एनाउंसमेंट कर दिया है कि, Candy Crush गेम विंडोज फोन पर भी उपलब्ध हो सकेगा. अगर आप विंडोज फोन रखते हैं तो इसे विंडोज फोन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि यह सिर्फ विंडोज 8 पर ही सपोर्ट करेगा. अब अगर आप विंडोज 8 ओएस यूज करते हैं, तो लीजिये फिर इस गेम का मजा..सबसे पॉपुलर गेम
आपको बताते चलें कि Candy Crush गेम को किंग डेवलपर्स ने 2012 में बनाया था. इसके रिलीज के बाद यह गेम अभी तक का सबसे पॉपुलर गेम बन गया. हालांकि अभी तक यह एंड्रायड और आईओएस के लिये उपलब्ध था, जिसमें कि यह टॉप 20 एप्स में भी लगातार शामिल रहा. इस गेम की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर तीसरे एंड्रायड यूजर्स के पास यह एप मौजूद होगा. इसके अलावा यह गेम बच्चों ही नहीं बड़ों को भी काफी पसंद आया.Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari