चुनाव जीतने के लिए नेताओं के टोटके, प्रचार टोली में गिन कर ले जा रहे लोग
agra@inext.co.in
AGRA : किस रंग के कपड़े पहनूं, कौन से रंग की कार में चलूं, कौन सा अनुष्ठान कराऊं..कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब खोजने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार ज्यातिषाचार्याें और पंडितों के चक्कर लगा रहे है. प्रचार से लेकर भाग्य चमकाने के लिए तंत्र-मंत्र और टोटके का भी सहारा ले रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन हो चुका है. अब चुनाव जीतकर संसद की दहलीज तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. लेकिन, चुनावी मैदान में मेहनत के साथ भाग्य चमकाने के लिए सितारों की भी मदद ले रहे हैं. जयपुर हाउस स्थित एक पंडितजी के यहां पर आए दिन नेताओं की लग्जरी गाडि़यां खड़ी दिखाई देती हैं. प्रचार की दिशा से लेकर कपड़े के रंगों के बारे में भी ज्योतिष से पूछ रहे हैं. ज्योतिष द्वारा बताए हुए रास्ते पर ही नेता चल रहे हैं.
प्रत्याशियों के यहां जारी है अनुष्ठान का दौर
चुनाव में जीत हासिल हो, इसके लिए अनुष्ठान का दौर अधिकांश प्रत्याशियों के यहां पर शुरू हो चुका है. शहर में जाने माने ज्योतिष के जानकार हों या फिर पत्रा में जानकारी रखने वाले पंडित जी के यहां पर इन दिनों प्रत्याशियों की गाडि़यां खड़ी दिखाई दे जाएंगी.
पंडित जी की हो चुकी है बुकिंग
अनुष्ठान कराए जाने के लिए शहर के कई पंडित बुक कर दिए गए हैं. नामांकन से लेकर चुनाव के दौरान तक अनुष्ठान होना है.
आचार्य लक्ष्मी नारायण शास्त्री जी बताते हैं कि विजय प्राप्ति के लिए 84 अनुष्ठान होते हैं, जिनमें चार अनुष्ठान काफी महत्वपूर्ण हैं.ये हैं चार महत्वपूर्ण अनुष्ठान - आदित्य हृदय स्त्रोत्र- श्रीमाता पीतांबरा प्रीति प्रत्यंगिरा अनुष्ठान- सर्व विघ्न विनाषक अनुष्ठान- मृत संजीवनी अनुष्ठान