एक अनोखा फैशन शो। अनोखा इसलिए क्‍योंकि इसका मोटो किसी फैशन डिजायनर को प्रमोट करना नहीं है। बल्‍कि इसको कराया गया है ब्रेस्‍ट कैंसर से जंग जीतने वाली औरतों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए। लग रहा है न थोड़ा अजीब लेकिन इन दिनों इस फैशन शो की चर्चा लोगों के बीच काफी जोरों से है। आइए जानें इसके बारे में गहराई से।


ऐसा रहा फैशन शो इस फैशन शो को नाम दिया गया 'एम्ब्रेस द पिंक पावर' का। ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के मौके पर किया गया इस फैशन शो को सेलीब्रेट। इस शो को लेकर बताया गया कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से उबर चुकी महिलाओं को लेकर एकजुटता दिखाना इसका मोटो है। ये फैशन शो हुआ दिल्ली के होटल में। शो में कैंसर पीड़ित औरतों ने डिजायनर अनुपमा दयाल की डिजायन की गई ड्रेसेज को पहनकर रैम्प वॉक किया। ऐसी रही खासियत
इस शो में 15 महिलाएं बतौर स्टार मौजूद थीं। सभी शो के लिए खास डिजायन की गईं गुलाबी कलर की ड्रेसेज में मौजूद थीं। सभी ने अपने-अपने तरीके से और लोगों को इंस्पायर करने की कोशिश की। इसके साथ ही लोगों को ये संदेश भी दिया कि किसी भी चीज से डरने से अच्छा है उससे लड़ना। ताकि ऐसी किसी भी बुराई को मात दी जा सके।Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma