कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कल पत्नी और 3 बच्चों समेत भारत आए हैं। वह अपने सात द‍िवसीय भारत दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा आतंकवाद से निपटने में सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वहीं वह भारत की खास जगहों पर भी घूमेंगे। आज जस्टिन ट्रूडो ने मोहब्‍बत की न‍िशानी ताजमहल का दीदार क‍िया है। ऐसे आप यहां पढ़ें उनकी बेहद खूबसूरत मोहब्‍बत यानी क‍ि उनकी पत्‍नी सोफिया ग्रेगोरी ट्रूडो की ये 5 बातें...

सोफिया को सोशल वर्क में भी रुचि रहती
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफिया ग्रेगोरी ट्रूडो देखने में बेहद खूबसूरत हैं। 24 अप्रैल 1975 को कनाडा में पैदा हुई सोफिया ने मैकगिल विश्वविद्यालय से कॉमर्स की पढाई की है। इसके आलवा इन्होंने आईएमडीबी पेज के मुताबिक यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल से संचार में ग्रेजुएशन किया है। वह सोशल वर्क में भी काफी रुचि रहती हैं।


तीन बच्चों की परफेक्ट मदर कही जाती
सोफिया ग्रेगोरी और जस्टिन ट्रूडो की दोस्ती कॉलेज टाइम से थी। इन दोनों के बीच काफी अच्छी जमती थी। धीरे-धीरे प्यार बढ़ा और 2005 में सोफिया ग्रेगोरी ने अपने से करीब 3 साल बड़े जस्टिन ट्रूडो से शादी रचाई थी। इनकी लवस्टोरी पूरी दुनिया में चर्चा में छाई रही थी। सोफिया आज तीन बच्चों जैवियर जैम्स, एल्ला ग्रेस मार्गरेट और हैड्रीन की मां हैं।

लुक व फैशन की वजह से चर्चा में रहती
सोफिया ग्रेगोरी ट्रूडो वह अक्सर महिलाओं की हेल्थ से जुड़े क्षेत्रों, किशोरों के लिए कामकरने वाले संगठनों से भी जुड़ी रहती हैं। इसके अलावा वह अपनी खूबसूरती को लेकर भी जानी जाती हैं। सोफिया अक्सर ही अपने लुक व फैशन की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह खुद को फिट व मेंनटेन रखने में पीछे नहीं रहती हैं। वह एक सर्टिफाइड योगा इंस्ट्रक्टर हैं।
भारत में 7 दिन तक रहेंगे कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, जानें उनके बारे में ये 5 बातें

Posted By: Shweta Mishra