कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन द‍िनों अपने सात द‍िवसीय भारत दौरे पर हैं। यहां वह दोनों देशों के बीच आर्थिक भागीदारी समझौते बातचीत करने आए हैं। इस दौरान वह भारत की ऐत‍िहासि‍क जगहों पर भी घूम रहे हैं। आज वह पर‍िवार समेत अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। इस दौरान यहां पर उनका गर्मजोशी से स्‍वागत हुआ। इसके बाद आज पंजाब सीएम से भी मुलाकात की। आइए जानें उनकी आज की इस यात्रा के बारे में...


एयरपोर्ट पर जस्टिन ट्रूडो का हुआ भव्य स्वागतकनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों अपनी पत्नी सोफिया ग्रेगरी ट्रूडो और तीनों बच्चों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। यहां पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिधू ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। लंगर भवन में जमीन पर बैठे और लंगर छका जस्टिन ट्रूडो सबसे पहले अपने परिवार वालों के साथ श्री दरबार साहिब मत्था टेकने पहुंचे। इसके बाद सबने श्री हरिमंदिर साहिब के लगभग सभी हिस्सों को बारीकी से देखा। इतना नहीं उन्होंने यहां पर लंगर भवन जाकर वहां जमीन पर बैठे। इसके अलावा लंगर भी छका। CM कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की
जस्टिन ट्रूडो ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की। जस्टिन ट्रूडो और कैप्टन अमरिंद सिंह एक दूसरे से ताज होटल में रूबरू हुए। बतादें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत में ताजमहल और साबरमती आश्रम आदि का दीदार कर चुके हैं।

कनाडा के PM ने किया पत्नी संग ताजमहल का दीदार, जानें खूबसूरत सोफिया ग्रेगोरी की ये 5 बातें

Posted By: Shweta Mishra