कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज भारत की सात दिनों की यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वह आर्थिक भागीदारी समझौते पर भारत के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे। द‍िल्‍ली के अलावा आगराअमृतसर अहमदाबाद और मुंबई भी जाएंगे। वहीं वह ताजमहल का दीदार करने के साथ ही हरमंदिर साहिब और गुजरात में स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन भी करने जाएंगे। ऐसे में आइए जानें पहली बार भारत आ रहे कनाडाई पीएम जस्‍टिन ट्रूडो के बारे में...


ट्रूडो राजनीति में गएजस्टिन ट्रूडो कनाडा के पंद्रहवें प्रधानमंत्री पियर ट्रूडो और मार्गरेट ट्रूडो के बड़े पुत्र हैं। 2000 में पियर ट्रूडो के निधन के करीब आठ साल बाद जस्टिन ट्रूडो ने राजनीति में कदम रखा। सड़कों पर टहलते दिखतेजस्टिन ट्रूडो कनाडा में जमीन से जुड़े पीएम हैं। वे वहां की जनता के हित में बड़े फैसले लेने में पीछे नहीं रहते हैं। अक्सर यह आम लोगों की तरह कनाडा की सड़कों पर टहलते दिखते हैं। दूसरे सबसे युवा पीएमजस्टिन सम्मानसूचक नाम शैली द राइट ऑनरेबल से भी नवाजे जा चुके हैं। क्लॉर्क के बाद दूसरे सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। इसके अलावा पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पिता भी प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
जब हसन रूहानी को PM नरेंद्र मोदी ने भेंट की रामायण, जानें भारत आए ईरान के राष्ट्रपति के बारे में खास बातें

Posted By: Shweta Mishra