कनाडा: 20 सालों से राजनीति में काबिज विदेश मंत्री बेयर्ड ने की इस्तीफा देने की घोषणा
चर्चा है जोरों पर
कनाडा मंत्रालय में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के विस्त करीबियों में से एक हैं जॉन बेयर्ड. ऐसे में उनका सरकार से हटना एक बहुत बड़ा झटका है. ऐसा इसलिये भी क्योंकि कंजरवेटिव नेता इस साल अक्टूबर में होने वाले चुनाव में चौथे जनादेश की कोशिश में जोर-शोर के साथ लगे हुये हैं.
हार्पर को दी जानकारी
जॉन बेयर्ड ने संसद को जानकारी देते हुये कहा कि उन्होंने एक दिन पहले हार्पर से इस विषय पर बात की थी. बेयर्ड ने बताया कि उन्होंने उनको जानकारी दी है कि वह अब मंत्रिमंडल से हट रहे हैं. इस दौरान उन्होंने उनसे अगला चुनाव भी नहीं लड़ने की मंशा प्रकट की.
क्या हो सकता है कारण
बताते चलें कि पैंतालीस साल के जॉन बेयर्ड ने मंत्रिमंडल से हटने के अपने फैसले का अभी तक कोई खास कारण नहीं बताया है. गौरतलब है कि वह कनाडाई राजनीति में पिछले 20 सालों से काबिज हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बड़े अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर कनाडा के लिये अधिक जोरदार भूमिका भी तैयार की थी. ऐसे में उनका सरकार से इस्तीफा देना यहां की सरकार के लिये वाकई बहुत बड़ा कदम है.