यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट पर पूरी ताकत से टूट पड़ने की बात कही है। उन्‍होंने कहा कि यूके की सेना को ड्रोन और स्‍पेशल फोर्सेस में अधिक निवेश करना चाहिए।


आईएस का हो पूरा खात्माइस्लामिक स्टेट के साथ सीधे युद्ध से बचते आ रहे यूके ने आखिरकार युद्ध में उतरने के संकेत देने शुरु कर दिए हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि वह चाहते हैं कि मिलिट्री बजट का एक बड़ा हिस्सा इस्लामिक स्टेट से निपटने में लगाया जाए। इस बजट को स्पेशल फोर्सेस, स्पाई प्लान्स और ड्रोन जैसी मदों पर खर्च होना चाहिए। सैन्य अफसर करें विचार
कैमरन ने कहा कि उन्होंने सैन्य अफसरों को इस संबंध में देखने के लिए कह दिया है। ब्रिटेन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों द्वारा सामरिक क्षमताओं की समीक्षा हमें यह बताएगी कि हमें भविष्य में पैदा होने वाले खतरों के लिए कैसे तैयार होना है। इन खतरों में आतंकवाद और सायबर टैरेरिज्म शामिल है। ज्ञात हो कि अमेरिका पिछले काफी महीनों से ब्रिटेन पर नाटो पर खर्च होने वाली राशि को बढ़ाने पर दवाब बना रहा था। इसके बाद ब्रिटेन ने पिछले ही हफ्ते अपनी जीडीपी का 2 परसेंट नाटो पर खर्च करने का फैसला लिया है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra