फीफा व‌र्ल्ड कप 2014 को स्पेशल बनाने के लिए कैमरा वाली बॉल से इस बार मैच खेलें जाएंगे. क्या है इस बॉल के स्पेशल फीचर्स पढ़िए...


उत्साह और जुनून2014 फीफा व‌र्ल्ड कप में लगता है टेक्नॉलजी एक इम्पॉर्टेंट रोल प्ले करेगी क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली 'ब्राजुका' नामक फुटबॉल में कैमरे फिट होंगे. ब्राजुका में छह एचडी कैमरे फिट होंगे, जो कि मैदान में होने वाले एक्शन का पूरा 360 डिग्री का व्यू देंगे. इस बॉल के डिजाइन में ब्लू, ओरेंज और ग्रीन रंग का इस्तेमाल किया गया है और इस पर बने सितारे 'फुटबॉल के मक्का' ब्राजील में इस खेल के प्रति उत्साह और जुनून को दर्शाएंगे.कंपनी की बनाई हुई 12वीं बॉल
ब्राजुका के बारे में बताते हुए एडिडास इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर तुषार गोकुलदास ने कहा- 'इस बार फीफा व‌र्ल्ड कप फुटबॉल के घर ब्राजील में हो रहा है. इससे बड़ी चीज और कुछ नहीं हो सकती. हमने अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत शानदार उत्पादों के लांच के जरिए की है. ब्राजील के सार को विश्व कप के सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक ब्राजुका (अधिकारिक मैच बॉल) से दर्शाया गया है.' ब्राजुका इस कंपनी द्वारा बनाई गई 12वीं बॉल है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में हुए पिछले विश्व कप की अधिकारिक फुटबॉल जाबुलानी की काफी आलोचना की गई थी, जो हल्की होने के कारण काफी अनिश्चित व्यवहार करती थी.पानी में रखेगी आकार बरकरार


एडिडास ने हालांकि दावा किया कि इस बार यह फुटबॉल काफी बेहतर है. बॉल के वजन की बात करे तो इसका वजन 437 ग्राम है और इसकी पानी सोखने की दर 0.2 प्रतिशत की है जिससे बॉल बारिश में भी अपना आकार और वजन बरकरार रखेगी. ब्राजुका का मतलब है कि जिंदगी जीने का ब्राजीली तरीका. इस नाम को सितंबर, 2012 में 10 लाख फुटबॉल प्रशंसकों ने चुना.

Posted By: Subhesh Sharma