सोमवार को सुबह 11 बजे होने वाले उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को फिल्हाल स्थगित कर दिया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। योगी मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को सुबह 11 बजे राजभवन में होना था पर अचानक देर रात इसे टाल दिया गया। पार्टी ने सभी मंत्रियों को सोमवार को राजधानी में उपस्थित रहने को कहा था। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात भी की थी। जिसके बाद कई मंत्रियों के विभाग बदलने थे और कई नये चेहरों को मंत्री बनना था।मंत्रिमंडल का लेखा जोखा- 21 कैबिनेट मंत्री हैं योगी मंत्रिमंडल में- 09 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी हैं- 13 राज्य मंत्री वर्तमान में हैं कार्यरत- 04 मंत्रियों ने पूर्व में दिया है इस्तीफा- 12 के करीब नये चेहरे बन सकते हैं मंत्री- 08 से ज्यादा मंत्रियों के बदल सकते हैं विभाग- 04 मंत्रियों के संगठन में वापसी के आसार- 19 मंत्रियों के पद वर्तमान में चल रहे रिक्त


इनका बढ़ सकता है कदडाॅ. महेंद्र सिंह, अनिल राजभर, उपेंद्र तिवारी, बलदेव ओलख, सुरेश राणासंगठन में जा सकते हैंस्वतंत्र देव सिंह (इस्तीफा दिया), मुकुट बिहारी वर्मा, मन्नू कोरी, भूपेंद्र चौधरीइनका बदल सकता है विभागजय प्रताप सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह, अर्चना पांडेय, धर्मपाल सिंह, अनुपमा जायसवाल, स्वाति सिंह, नंद गोपाल गुप्ता, बृजेश पाठकइनकी हो सकती है ताजपोशी

अशोक कटारिया, पंकज सिंह, राजेश दिवाकर, विद्यासागर सोनकर, सतीश द्विवेदी, दल बहादुर कोरी, चंद्रिका उपाध्याय, आनंद शुक्ला, तेजपाल नागर, राधामोहन दास अग्रवाल, महेंद्र पाल सैंथवारlucknow@inext.co.in

Posted By: Molly Seth