क्रिकेट और फिल्‍म जगत भले ही अलग-अलग प्रोफेशन हैं लेकिन इनका आपस में जुड़ाव हमेशा रहा है। अब इस विदेशी खिलाड़ी को ही देखिए जो आया था क्रिकेट खेलने और एक मैच भी खेला। बाद में वह बन गया हॉलीवुड एक्‍टर....

इंग्लैंड की टीम से खेलता था मैच
सर चार्ल्स ऑबरे स्मिथ का नाम कभी सुना है आपने? सुनेंगे भी कैसे यह आज के जमाने के नहीं हैं। सर चार्ल्स का जन्म साल 1863 में इंग्लैंड में हुआ था। जैसे कि उस समय हर अंग्रेज का पहला शौक क्रिकेट होता था, तो चार्ल्स भी इसी बैट-बॉल के दीवाने हो गए। चार्ल्स ने क्रिकेट प्रैक्टिस शुरु कर दी। उम्मीद थी कि एक दिन अपने देश के लिए खेलेंगे और खेला भी। साल 1889 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में सर चार्ल्स को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था। हालांकि बैट से वह कुछ कमाल तो नहीं कर पाए, वहीं बॉलिंग में 7 विकेट लेकर सुर्खियां बहुत बटोरीं।   

फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में लिए 300 से ज्यादा विकेट
हालांकि उन्होंने अपने क्रिकेट के शौक को पीछे नहीं रखा। चार्ल्स फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेलते रहे और उनके नाम 143 मैचों में 2986 रन दर्ज हैं और 346 विकेट भी लिए।
भारतीय टीम का कोच है इंजीनियर वहीं खिलाड़ी हैं सिर्फ 12वीं पास
जब डेनिस लिली अल्यूमिनियम का बना बल्ला लेकर खेलने पहुंचे मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari