यह बात सुनने में भले ही बहुत अजीब लगे लेकिन वैज्ञानिकों ने वजन यानि मोटापा घटाने के लिए एक अनोखा तरीका खोजा है। जिसके लिए इंसान के दिमाग को भूख की जानकारी देने वाले सिस्‍टम पर ही ऐसा कंट्रोल लगाया जाएगा कि लोग बेवजह एक्‍स्‍ट्रा खाना नहीं खाएंगे।

शरीर की नर्व को जाम करके मोटापा कम करने का तरीका खोजा

मेडिकल साइंस के इतिहास में अमेरिका के वैज्ञानिकों ने इंसानों का मोटापा कम करने का अनोखा तरीका खोज निकालने का दावा किया है। Obesity यानि मोटापे की बीमारी से पीडि़त लोगों को ठीक करने के लिए रिसर्च टीम ने जो तरीका खोजा है। उसमें इंसान की भोजन नली के भीतर मौजूद Posterior vagal trunk नाम की नस को फ्रीज कर दिया जाएगा। बता दें कि यही वो नस है जो पेट की भूख का संकेत दिमाग तक पहुंचाती है। इस नस का प्रवाह रोक देने से लोगों से बेवजह की भूख का अहसास कम होगा। यानि ऐसे में लोग सिर्फ जरूरत भर का खाना खाएंगे और उनका मोटापा तेजी से घटेगा। खूब खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए इलाज का यह तरीका कुछ ज्यादा ही फायदेमंद साबित हो सकता है।


कम और औसत मोटापे के शिकार लोगों के लिए अधिक फायदेमंद

अमेरिका की एमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में रिसर्च टीम ने मोटापा घटाने के लिए इस नए ट्रीटमेंट की खोज की है। इस टीम के प्रमुख डेविड प्रोलोगो के मुताबिक शरीर में मौजूद 'पोस्टिरीयर वेगल ट्रंक' नाम की नस की कार्यप्रणाली को प्रभावित करके मोटापा कम करने का यह तरीका उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमदं है, जो कम और औसत मोटापे के शिकार हैं। टीम का मानना है कि ऐसे लोगों में तरह तरह के फूड खाने के शौकीन लोगों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। दिनभर तरह तरह की चीजें बार बार खाने से वो मोटापे के शिकार बन जाते हैं। इस ट्रीटमेंट से उन लोगों को बेवजह की भूख का अहसास कम या ना के बराबर होगा और उनका बॉडीमास यानि BMI सही लेवल पर रहेगा।

इनपुट: प्रेट्र


यह भी पढ़ें:

अब नहीं जाना पड़ेगा पैथालॉजी लैब! स्मार्टफोन से चुटकियों में होगा ब्लड टेस्ट

इस स्कूल में रोबोट बन गया है टीचर, जो 23 भाषाओं में पढ़ा सकता है और गुस्सा भी नहीं करता!

एलर्ट! डाइटिंग करने से कम नहीं, बल्कि बढ़ जाता है वजन, हुआ खुलासा

Posted By: Chandramohan Mishra