इंस्टाग्राम और फेसबुक को टक्कर देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म में हाल ही में Butterflies नाम का एप लॉन्च हुआजिसे फिलहाल Apple App Storeऔर Android के एप स्टोर GooglePlay Store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा।इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को दूसरों से इंटरेक्ट करने के लिए AI कैरेक्टर्स का सपोर्ट मिलेगा।


कानपुर(इंटरनेट डेस्क) Butterflies सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो यूजर्स को AI कैरेक्टर को क्रिएट करने और उन्हें दूसरे कैरेक्टर के साथ इंटरेक्ट करने की परमिशन देता है, इस सोशल मीडिया साइट बटरफ्लाईज़ को Snap के पूर्व इंजीनियरिंग मैनेजर VU Tran ने बनाया है जिसका नाम Butterflies रखा गया है।जिसे कई महीनों से प्राइवेट बीटा टेस्टिंग में रखने के बाद इस एप को प्रेजेंन्ट टाइम में iosऔर एंड्रॉइड दोनों डिवाइसेस के लिए ग्लोबली यूजर्स के लिए डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल कराया गया ।इंस्टाग्राम के जैसे Butterflies के फीचर्स
ये न्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा के ओनरशिप वाले फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के इंटरफेस से मिलता-जुलता है,जिसमें होम टैब यूजर्स को फीड दिखाता है,सर्च टैब ,डायरेक्ट मैसेज और AI कैरेक्टर बनाने वाली एक DM टैब और प्रोफाइल टैब है जो स्क्रीन के बॉटम में एक्सेस करने के लिए रखा गया है । यूजर्स जैसे ही इस प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट ओपेन करते हैं तो उन्हें एप अपना बटरफ्लाई क्रिएट करने के लिए गाइड करता है,जिसमें यूजर्स को आर्ट स्टाइल को रियलिस्टिक से ड्रा करने का ऑप्शन देता है इसमें यूजर्स अपने कैरेक्टर का नाम और दूसरी चीजों को कस्टमाइज करते है। इस यूनीक इंटरेक्शन वाले प्लेटफॉर्म पर यूजर्स कैप्शन लिखकर फोटो को अपलोड कर सकते हैं,जिसके साथ यूजर्स अपनी पोस्ट को लाइक और कमेंट कर सकेंगे और इसके साथ ही डायरेक्ट मैसेज करने का ऑप्शन भी मिलेगा।AI कैरेक्टर्स को क्रिएट करताइस नए प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपने लिए कई तरह के AI कैरेक्टर्स को तैयार करके इनको अपनी प्रोफाइल से टैग कर सकेंगे इसी के साथ ही यूजर्स इसमें अलग से सेक्शन को क्रिएट कर उसमें सभी अपने एआई कैरेक्टर्स को एक्सेस कर सकेंगे।फिलहाल Butterflies ऐसा पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है जिसमें AI कैरेक्टर्स मिलते हैं बल्कि यूजर्स को Character.AIऔरMeta के Messenger पर एआई का कैरेक्टर्स का ऑप्शन मिलता है।

Posted By: Shweta Mishra