कोरोना के चलते फिल्म 'Bunty Aur Babli 2' की रिलीज डेट टली
नई दिल्ली (एएनआई)। आदित्य चोपड़ा की आगामी बॉलीवुड फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट टल गई है। मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। नई रिलीज की तारीख बाद में निर्माताओं द्वारा घोषित की जाएगी। भारतीय फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गुरुवार को ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया, "#BreakingNews: # BuntyAurBabli2 - जो 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। उसे स्थगित कर दिया गया है। YRFनई रिलीज डेट की घोषणा बाद में करेगा।'
कोरोना के बढ़ते केस के बाद लिया फैसला
भारत में कोरोना की दूसरी लहर के अंदेशा ने फिल्म निर्माताओं को चिंता में डाल दिया है। देश के कुछ हिस्सों में नए प्रतिबंध और लॉकडाउन लागू किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में हालात और बेकार हैं। इसके कारण, 'बंटी और बबली 2' के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है।
23 अप्रैल को रिलीज होनी थी फिल्म
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'बंटी और बबली 2' पहले 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और रानी मुखर्जी थे। कलाकारों में डेब्यूटेंट शारवरी भी शामिल है। 'बंटी और बबली 2' 2005 की हिट फिल्म 'बंटी और बबली' का सीक्वल है, जिसमें अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ रानी मुखर्जी ने अभिनय किया है।