शेयर बाजार में जोमैटो की बंपर 53 प्रतिशत पर लिस्टिंग, 72-76 रुपये प्रति शेयर था कंपनी का IPO प्राइज बैंड
नई दिल्ली (पीटीआई)। बीएसई में लिस्ट होते ही यह 115 रुपये से 138 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह जोमैटो के इश्यू प्राइज से 81.57 प्रतिशत ज्यादा था। एनएसई में यह अपने इश्यू प्राइज से 52.63 प्रतिशत प्रीमियम पर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ। पिछले सप्ताह जोमैटो का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) 38 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन पर खत्म हुआ था।72-76 रुपये प्रति शेयर था प्राइज बैंडजोमैटो का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 जुलाई से शुरू हुआ था, जो 16 जुलाई को बंद हो गया था। इसका प्राइज बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस कंपनी को जैक मा की एंट ग्रुप कंपनी का समर्थन था। भारतीय यूनिकाॅर्न कंपनियों की लंबी सूची में से यह पहली कंपनी है जिसका आईपीओ लांच हुआ है।भारतीय ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर्स है जोमैटो
जोमैटो भारतीय ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर्स में पहले नंबर पर आता है। जोमैटो आईपीओ में 9 हजार करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर तथा 375 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फाॅर सेल (ओएफएस) के रूप में शामिल थे। ओएफएस नौकरी डाॅट काॅम की पैरेंट कंपनी इनफो एज इंडिया ने अपनी हिस्सेदारी से दिए थे। इनफो एज जोमैटे में प्रमुख निवेशक है।