देश की 5 इमारतें जिनके ढहने से मचा बवाल
बारिश के बाद हादसा
आज सुबह करीब 8-8.30 बजे मुंबई के भिंडी बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में इमारत गिरने का हादसा हुआ है। इसके चलते 16 लोगों की मौत और 12 के लगभग लोगों के घायल हुए होने की खबर है। इस बीच आशंका है कि अभी मलबे में 20 से अधिक लोग फंसे भी हो सकते हैं।
मुबई में पहले भी हुआ ऐसा ही कुछ
मुंबई में कई बार ऐसे हादसों की खबर मिलती रही है। 2016 में भी यहां के महाराष्ट्र नगर(मानखुर्द) इलाके में एक मकान ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य मलबे में दबकर घायल हो गए थे।
IRNSS 1H सेटेलाइट आज लॉन्च होने का तैयार, आम आदमी को मिलेंगे ये 5 फायदे
कोलकाता में गिरा था पुल
31 मार्च 2016 को कोलकाता में एक निर्माणाधीन पुल गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में करीब 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
हाईटेक वारफेयर की तैयारी में सेना, 10 कदम जो इंडियन आर्मी की कायापलट करने को उठाएगी सरकार
पुणे में भी हुई थी दुर्घटना
महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ा बड़ा हादसा हुआ था जब एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से उसमें दबकर 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए थे। कहा गया था कि हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर निर्माणाधीन आवासीय इमारत की 13वीं मंजिल पर काम कर रहे थे।
भारतीय पुलिस तो हर फेस्टिवल में सिर्फ मुस्तैदी ही दिखाती है! लंदन पुलिस ने दिखाया माइकल जैक्सन वाला डांस
इसी तरह राजधानी दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के ठीक पहले जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के बिल्कुल करीब का फुटओवर ब्रिज गिर गया था। इस घटना में 30 लोग घायल हुए थे। उस समय वहां मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था।
खेल गांव की एक बिल्डिंग की छत गिरी
पुल के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बनी खेलगांव की एक इमारत की छत भी गिर गई थी। इस बारे में बताया गया कि था कि इंटरनेट के लिए डेटा केबल लगाए जाने के दौरान एक नकली छत का प्लास्तर उखड़ गया।Interesting News inextlive from Interesting News Desk