Budget Session : वित्तमंत्री ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22
नई दिल्ली (एएनआई)। वित्तमंत्री के आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बाद लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। आर्थिक सर्वेक्षण अब संसद के उपरी सदन में पेश होना है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र प्रारंभ हो चुका है।दो हिस्सों में होगा बजट सत्रसंसद के केंद्रीय बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद संसद के दोनों सदन स्थगित कर दिए जाएंगे। ध्यान रहे कि इस बीच होली के साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। संसद के केंद्रीय बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।