Budget 2021 : खर्च के लिए सरकार कहां से लाती है पैसा, एक नजर में समझें पूरा हिसाब-किताब
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आम बजट 2021 के मुताबिक, बजट का 1 रुपया सरकार कर्ज एवं विभिन्न कर तथा शुल्कों से कमाएगी। खर्च के लिए सरकार रुपया का 36 पैसे कर्ज से प्राप्त करेगी। 15 पैसे सरकार के पास जीएसटी से, आय कर से 14 पैसे और 13 पैसे निगम कर से आएगा। बजट का 8 पैसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क, 6 पैसे नाॅन टैक्स राजस्व और 5 पैसे कर्ज से अलग पूंजीगत राजस्व से आएगा। इसके अलावा सरकार के पास बजट का 3 पैसे सीमा शुल्क से प्राप्त होगा।