Budget 2020 Political Reaction बजट पर आई राहुल गांधी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक की प्रतिक्रिया
कानपुर। Budget 2020 Political Reaction वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। इस बार के बजट से आम जनता को काफी उम्मीदे थीं। टैक्स से लेकर सामान की बढ़ती और घटती कीमतों पर सभी टकटकी लगाए बैठे थे। बजट पेश होने के बाद जानें किस नेता ने दिया कैसा रिएक्शन।
तेजस्वी यादव ने किसान व आम आदमी को नाखुश करने वाला बजट बतायाबिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता विपक्ष राजद नेता तेजस्वी यादव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट किया, 'बजट 2020 साबित करता है सरकार के पास राजस्व, रोजगार सृजन, आय सृजन व उसके वितरण को लेकर कोई नीति है! बजट आम आदमी के खर्च करने की शक्ति को घटाएगा! सब्सिडी कम की जा रही है। किसान व आम आदमी दोनों ही नाखुश हैं।The #Budget2020 proves that Govt is clueless on revenue & employment generation, wealth creation & it's distribution!
Budget will reduce spending power of common man, increase disparity! Subsidies are getting reduced. Farmers & common man equally unhappy with it.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि यह बजट भले ही सबसे लंबा हो मगर इसमें कुछ नहीं हैं। इसमें कुछ भी ऐसा नहीं जो युवाओं को रोजगार दे सके। बहुत सारी बातें की गई मगर निकला कुछ नहीं।Congress leader Rahul Gandhi: Maybe this was the longest #Budget speech in history but it had nothing, it was hollow. https://t.co/1j2Gf1mM5I pic.twitter.com/lPpap3PaTJ— ANI (@ANI)
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने भी ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेस वे का प्रपोजल दिया है जो 2023 तक पूरा हो जाएगा। इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी जल्दी पूरी की जा सकेगी।FM @NSitharaman Ji has also proposed Bengaluru- Chennai Expressway which will be completed by 2023 and will reduce the travel time considerably between the two cities.#JanJanKaBudget#Budget2020— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार के बजट की तारीफ की, साथ ही वित्त मंत्री को बधाई दी। शिवराज ने ट्वीट किया, 'मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक विजनरी बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई देता हूं। यह बजट 2025 तक भारत की पांच ट्रिलियन इकोनाॅमी के लिए रोडमैप साबित होगा।'
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार के बजट की आलोचना की है। बालासाहेब ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने एक बार फिर बजट में आम आदमी को निराश किया है। इस बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं हैं लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं। देश की जनता को एक बार फिर निराशा हाथ लगी।'Modi Sarkar yet again disappoints the public with its #Budget2020. The budget is only big on announcements but lacks clarity. People of the country have been left disappointed once again.#Budget2020— Balasaheb Thorat (@bb_thorat)
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देब ने भी अाम बजट की काफी प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट किया, '2024 तक 100 और एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। तेजस जैसी ट्रेनों का और विस्तार होगा।'
. 100 more airports to be developed by 2024.
. Introducion of more Tejas-like trains.
. Large solar power capacity to be set up alongside rail tracks, on land owned by Railways.
FM @nsitharaman ji #Budget2020 #janjankabudget pic.twitter.com/CTqmiTZPfK— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab)
कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने बजट की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'बंगलुरु की जनता को फायदा होने वाला है। इस बजट में 148 किमी लंबे बंगलुरु सबरर्बन रेल नेटवर्क के लिए बड़ी राशि का एलान किया गया।'Bengaluru's urban transport system gets a shot in the arm. The 148 KM Bengaluru Suburban Rail Network has been announced in the #Budget2020 with a massive outlay of Rs. 18,300 Crores!!
Kudos to @narendramodi ji for this move.— Dr. Ashwathnarayan C. N. (@drashwathcn)
बंगलुरु से बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने बजट को काफी अच्छा बताया। उन्होंने इसके पक्ष में ट्वीट किया।
Centre will provide 20% equity for #Bengaluru SubUrbanRail Project & external funding assistance of up to 60% of proj cost.#Budget2020 #JanJanKaBudget
— P C Mohan (@PCMohanMP)बीजेपी राजस्थान ने मोदी सरकार के इस बजट की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है।#Budget2020 will boost the income & enhance the purchasing power of citizens!
√ Govt plans to expand PM Kusum solar pump scheme to assist 20 lakh farmers.
√ Farmers to be allowed to set up solar units on barren/fallow lands & supply power to grids.#JanJanKaBudget— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan)
पूर्व केंद्रीय मंत्री अौर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस बजट को बेकार बताया। आनंद ने ट्वीट किया, 'निर्मला सीतारमण बजटीय गणित समझाने में विफल रही हैं। फूलों की भाषा और उच्च-ध्वनि वाले शब्दों का कोई मतलब नहीं।'Nirmala Seetharaman has failed to explain the budgetary maths. As revenue receipts till November are only 45% of the budget estimates there is a gaping hole. Flowery language and high-sounding words and platitudes are meaningless. #Budget2020— Anand Sharma (@AnandSharmaINC)
केजरीवाल की प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी टि्वटर पर रिएक्शन दिया है। केजरीवाल का कहना है, 'दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए। बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है।दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए। बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है।— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal)
अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रतिक्रिया दी है। गहलोत ने ट्वीट किया, 'सरकार आज बजट पेश रही है। इस बार पूरा देश इस आस में हैं कि इकोनाॅमी को सुधारने के लिए सरकार कुछ बेहतर कदम उठाएगी। बेरोजगारी से लेकर किसानों और व्यापारियों के लिए बजट में क्या होगा। यह देखना होगा।'As Govt presents #Budget2020 today, entire nation is looking at them that there wud b some concrete measures to revive economy,to deal wd job crisis, to provide relief to farmers n for revival of small scale industries & measures to generate employment for unskilled labour force.— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51)
अनुराग ठाकुर ने कहा - सबका साथ, सबका विकास
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट को लेकर कहा है कि मोदी सरकार सबका साथ और सबका विकास पर विश्वास रखती है। हमें देश के कोने-कोने से तमाम सुझाव आए। ऐसे में सरकार पूरी कोशिश करेगी कि इस बार का बजट सभी के लिए अच्छा साबित हो।MoS Finance Anurag Thakur: Modi govt believes in 'sabka sath, sabka vikas.' We received suggestions from across the country. The government is making efforts that this budget is good for all. #Budget2020 https://t.co/h72WcINpkK pic.twitter.com/0oOKqo8bfj— ANI (@ANI)