Union Budget 2020 Speech live updates वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया। यह सीतारमण का दूसरा बजट हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। Union Budget 2020 Speech live updates देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया है। उनका बजट भाषण आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे शुरू हुआ। आम ताैर पर बजट प्रस्तुति की अवधि 90 से 120 मिनट तक होती है। निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा करने वाली इंदिरा गांधी के बाद दूसरी महिला वित्त मंत्री बनीं। वित्त मंत्री ने शुक्रवार को संसद में 2019-20 के लिए बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया, जिसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति का अनुमान लगाया गया और चुनौतियों को रेखांकित किया गया। सर्वेक्षण मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन द्वारा जारी किया गया था।
यहां देखें बजट लाइव...
इनकम टैक्स स्लैब की दरें
Income Tax Slab 2020 : इनकम टैक्स स्लैब (60 साल से कम उम्र वालों के लिए)
2,50,000 रुपये तक 0%
2,50,001 से 5,00,000 रुपये तक 5%
5,00,001 से 7,50,000 रुपये तक 10%
7,50,001 से 10,00,000 रुपये तक 15%
10,00,001 से 12,50,000 रुपये तक 20%
12,50,001 से 15,00,000 रुपये तक 25%
15,00,000 रुपये से ऊपर 30%
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा टैक्सपेयर चार्टर बनाया जाएगा।

Finance Minister Nirmala Sitharaman: We wish to enshrine in the statutes a taxpayer charter through this Budget. Our govt remains committed to taking measures to ensure that our taxpayers are free from tax harassment of any kind. pic.twitter.com/brF2T2onGm

— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: जूते-चप्पलों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: सरकार को पैन आवंटन की प्रक्रिया को और आसान बनाने की जरूरत है। आधार के आधार पर पैन के तत्काल आवंटन की स्कीम लागू होगी।

Finance Minister Nirmala Sitharaman: Govt to further ease process of allotment of PAN. Govt to launch system for instant allotment of PAN on basis of Aadhaar pic.twitter.com/WbDsLvTueU

— ANI (@ANI) February 1, 2020


बजट में टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। इसके साथ ही 15 लाख रुपये से ज्यादा सलाना कमाने वालों को 30 फीसदी टैक्स भरना होगा। यहां पढ़ें Income Tax Slab 2020 इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, पांच लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री
सोलर पंप लगाने के लिए पैसे देगी सरकार

इस साल किसानों को काफी फायदा होने वाला है क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस आम बजट में उनके लिए कई बड़ी घोषणा की है। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा, 'हमने प्रधानमंत्री फैसल बिमा योजना के तहत 6।11 करोड़ किसानों का बीमा किया है। यहां पढ़ें Agriculture budget 2020 Live update: 20 लाख किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए पैसे देगी सरकार
निर्मला सीतारमण: 5 से 7.5 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को अब 10% टैक्स देना होगा। 7.5 से 10 लाख रुपये की आय वालाें को अब 15% और 10 से 12.5 लाख रुपये की आय वाले लोगों को 20% टैक्स देना होगा। वहीं नए स्लैब के तहत 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की आय वालों को 25% और 15 लाख रुपये से ऊपर की आय के लिए 30% टैक्स देना होगा।

FM Nirmala Sitharaman: In the proposed regime, those with income between Rs 7.5-10 lakhs can pay tax at 15% against the current 20%. Those with income between Rs 10-12.5 lakhs can pay tax at 20% against 30%

— ANI (@ANI) February 1, 2020



निर्मला सीतारमण: हम एक व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था लाने का प्रस्ताव रखते हैं, जहां आयकर दरों को कम किया जाएगा। इसलिए अब, 5 से 7.5 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को वर्तमान 20% के मुकाबले 10% टैक्स देना होगा।

FM Nirmala Sitharaman: We propose to bring a personal income tax regime, where income tax rates will be reduced, so now, person earning between Rs 5-7.5 lakhs will be required to pay tax at 10% against current 20%. pic.twitter.com/NTwxGegLt1

— ANI (@ANI) February 1, 2020
इस बजट से आम आदमी को कितना फायदा मिलेगा
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट लोगों की आय बढ़ाने और उनकी खरीदारी की ताकत बढ़ाने वाला है। साथ ही उन्होंने बजट को लोगों की आशाएं पूरा करने वाला भी बताया। यहां पढ़ें, Budget 2020 Key Highlights : एक नजर में समझें आम आदमी को बजट से क्या-क्या मिला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: उद्योग, वाणिज्य विकास के लिए 27,300 करोड़ रुपये आवंटित।

Rs 27,300 cr for industry, commerce development
Read @ANI story | https://t.co/4OFvjMZWIw pic.twitter.com/mv0lvmDw9h

— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2020


प्रधानमंत्री कृषि ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान(पीएम कुसुम) योजना के तहत 20 लाख किसानों को सोलर पंप लगाने में मदद की जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: हमने उपलब्ध रुझानों पर वर्ष 2020-21 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की मामूली 10% वृद्धि का अनुमान लगाया है।

Finance Minister Nirmala Sitharaman: We have estimated nominal growth of GDP for the year 2020-21 on the trends available, at 10%.

pic.twitter.com/3ah9bB94z6

— ANI (@ANI) February 1, 2020
एमएसएमई को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए आसान लाेन उपलब्ध कराने के लिए गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनी कानून में जरूरी संशोधन किया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: बैंकों में 5 लाख तक जमा पूरी तरह से सुरक्षित
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: सरकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नए केंद्रों का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है; जम्मू-कश्मीर के लिए 2020-21 के लिए 30,757 करोड़ रुपये और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये का आवंटन

Finance Minister Nirmala Sitharaman: Government is fully committed to supporting new UTs of J&K and Ladakh; Allocation of Rs 30,757 crores for 2020-21 for Jammu and Kashmir and Rs 5,958 crores for Ladakh pic.twitter.com/5FPENH1XIO

— ANI (@ANI) February 1, 2020
तेजस जैसी कई ट्रेनें होंगी लॉन्च
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। इसी बीच, उन्होंने रेल बजट भी पेश किया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, 'रेलवे स्टेशनों पर 550 वाई-फाई सुविधाएं शुरू की गई हैं। यहां पढ़ें, Railway Budget 2020 live Update: बजट भाषण में वित्त मंत्री बोलीं, तेजस जैसी कई ट्रेनें होंगी लॉन्च
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: भारतीय संस्कृति संस्थान और संस्कृति को संस्कृति मंत्रालय के तहत स्थापित किया जाएगा।

Finance Minister Nirmala Sitharaman: Indian Institute of Heritage and Culture to be established under Ministry of Culture. #BudgetSession2020

— ANI (@ANI) February 1, 2020

निर्मला सीतारमण: 2020-21 में अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 85,000 करोड़ रुपये, अनुसूचित जनजाति के लिए 53,700 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

FM: 85,000 crore rupees for Scheduled Castes and Other Backward Classes in 2020-21; 53,700 crore rupees for Scheduled Tribes. #BudgetSession2020 https://t.co/aQnZdFbzdO

— ANI (@ANI) February 1, 2020
निर्मला सीतारमण: मैंने वर्ष 2020-21 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव किया है

FM Nirmala Sitharaman: I propose to provide Rs 2500 crores for promotion of tourism in the year 2020-21 https://t.co/szz4E4BgcO

— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 5 पुरातात्विक स्थलों को प्रतिष्ठित स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा। राखीगढ़ी, हस्तिनापुर, शिवसागर, धोलावीरा और चेनल्लूर डेवलप होंगे।

Finance Minister Nirmala Sitharaman: 5 archaeological sites to be developed as iconic sites with on-site museums -Rakhigarhi, Hastinapur, Shivsagar, Dholavira and Adichanallur pic.twitter.com/9wl9wk9WXW

— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: वरिष्ठ नागरिक और ओबीसी के लिए 9500 करोड़ रुपये का आवंटन

Finance Minister Nirmala Sitharaman: Enhance allocation of Rs 9500 crores for senior citizen and OBC pic.twitter.com/0IiFRU4qJE

— ANI (@ANI) February 1, 2020
जल जीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी: सीतारमण

Rs 3.6 lakh crore approved for Jal Jeevan Mission: Sitharaman
Read @ANI story | https://t.co/zx4Df7WYTC pic.twitter.com/Vww0O4sgYn

— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 6 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफ़ोन से लैस किया गया है ताकि 20 करोड़ से अधिक परिवारों के पोषण की स्थिति अपलोड की जा सके

Finance Minister Nirmala Sitharaman: Over 6 lakh Anganwadi workers are equipped with smartphones to upload nutritional status of more than 10 crore households

— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 'बेटी बचाओ, बेटी पढाओ' में जबरदस्त परिणाम मिले हैं, शिक्षा के सभी स्तरों पर लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात अब लड़कों की तुलना में अधिक है।

Finance Minister Nirmala Sitharaman: 'Beti bachao, beti padhao' has yielded tremendous results, gross enrolment ratio of girls across all levels of education now higher than boys. #Budget2020 pic.twitter.com/xOFmeeq6Gx

— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: देश में डेटा सेंटर पार्क बनाने के लिए निजी क्षेत्र को सक्षम बनाने के लिए जल्द ही एक नीति लाई जाएगी

Finance Minister Nirmala Sitharaman: To soon bring out a policy to enable private sector to build Data Centre Parks in the country pic.twitter.com/mTP5VOsoeN

— ANI (@ANI) February 1, 2020

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड ट्रेन को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।

Finance Minister Nirmala Sitharaman: High-speed train between Mumbai and Ahmedabad will be actively pursued. #Budget2020 pic.twitter.com/ub4r4Ho2nw

— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: मैंने 2020-21 में बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को 22000 करोड़ रुपये प्रदान करने का प्रस्ताव किया है

Finance Minister Nirmala Sitharaman: I propose to provide Rs 22000 crores to power and renewable energy sector in 2020-21 pic.twitter.com/Zo0MPVVgqq

— ANI (@ANI) February 1, 2020
निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 2023 तक पूरा हो जाएगा

FM Nirmala Sitharaman - #BudgetSession2020: The Delhi-Mumbai Expressway will be completed by 2023 pic.twitter.com/i9pWLLwIua

— ANI (@ANI) February 1, 2020
मिडिल क्‍लास को क्या फायदा या नुकसान होने वाला
मोदी सरकार संसद में आज अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही है। इस आम बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती जैसे हालात दिख रहे हैं। यहां पढ़ें बजट में मिडिल क्लास को राहत या फिर आफत, देश में 100 में 7 वोटर देते हैं इंकम टैक्‍स
निर्मला सीतारमण: अस्पतालों को कवर करने के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग विंडो बनाई गई है, जिसमें आकांक्षात्मक जिलों को प्राथमिकता दी गई है, जिनके पास आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल शामिल नहीं हैं।

FM Nirmala Sitharaman: Viability gap funding window to be set up to cover hospitals, with priority given to aspirational districts that don't have hospitals empanelled under Ayushman Bharat scheme. #Budget2020 https://t.co/MsiyQWNwZ3

— ANI (@ANI) February 1, 2020
निर्मला सीतारमण: हमने 2020-21 में शिक्षा क्षेत्र के लिए 99300 करोड़ रुपये और कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है।

FM Nirmala Sitharaman: We propose Rs 99300 crores for education sector in 2020-21 and Rs 3000 crores for skill development. #BudgetSession2020 pic.twitter.com/7P4uqdP8JO

— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, नई शिक्षा नीति जल्द लाई जाएगी
निर्मला सीतारमण: हायर एजूकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2025 तक देश से टीबी की बीमारी खत्म हो जाएगी।
निर्मला सीतारमण: पंचायत स्तर पर किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाएगी सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी की दिक्कत ना आए।
निर्मला सीतारमण ने कहा, वित्त मंत्री ने कहा जिन किसानों के पास बंजर जमीन है, उस पर उन्हें सौर बिजली इकाइयां लगाने और अधिशेष बिजली सौर ग्रिड को बेचने में मदद की जाएगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाली योजनाओं के लिए रेल भी चलाई जाएगी।
निर्मला सीतारमण: कृषि, संबद्ध गतिविधियों, सिंचाई और ग्रामीण विकास के क्षेत्र के लिए, 2020-21 के लिए 2.83 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है

FM Nirmala Sitharaman: For sector comprising agriculture, allied activities, irrigation and rural development, an allocation of Rs 2.83 lakh crores has been made for 2020-21 pic.twitter.com/0v3Di5YfCg

— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देगी।

FM Nirmala Sitharaman #Budget2020 : Our government is committed to the goal of doubling farmers income by 2022 pic.twitter.com/6XnhmHcScW

— ANI (@ANI) February 1, 2020 बजट का भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पढ़ी शायरी-
'हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा , मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, 'हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई कर रहा है। बीते पांच सालों में मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर की FDI आई, जिससे कारोबार बढ़ा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं भारत ने गरीबी से 271 मिलियन लोगों का उत्थान किया। पीटीआई
इस बजट का उद्देश्य लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है। पीटीआई
निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा, पिछले पांच वर्षों में हमने जो प्रयास किए हैं और हमारे युवाओं का उत्साह और ऊर्जा हमारे विकास की इग्निशन है।

FM Nirmala Sitharaman during her Budget speech: Efforts we have made in the last five years and the enthusiasm and energy of our youth are the ignition of our growth. #BudgetSession2020 pic.twitter.com/REvNUHLovI

— ANI (@ANI) February 1, 2020
निर्मला सीतारमण: मार्च 2019 में केंद्र सरकार का कर्ज घटकर 48.7% पर आ गया, मार्च 2014 में 52.2% पर था।

FM Nirmala Sitharaman: Central government's debt has come down to 48.7% in March 2019 from 52.2% in March 2014 https://t.co/BlckJrmHEM

— ANI (@ANI) February 1, 2020
सीतारमण ने ऐलान किया कि अप्रैल 2020 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी का इजी वर्जन आएगा।
निर्मला सीतारमण ने कहा जीएसटी ऐतिहासिक रही। उन्होंने कहा कि हर तबके का विकास करना नरेंद्र मोदी सरकार का लक्ष्य है।

FM: Our people should be gainfully employed, our businesses should be healthy; for all minorities, women and people from SCs and STs, this Budget aims to fulfill their aspirations https://t.co/lzh8I6eeFH

— ANI (@ANI) February 1, 2020निर्मला सीतारमण का बजट भाषण: नए जोश के साथ, पीएम के नेतृत्व में, हम सभी विनम्रता और समर्पण के साथ भारत के लोगों को पेश करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हैं। लोगों ने हमारी आर्थिक नीति में विश्वास को दोहराया है।

FM Nirmala Sitharaman's Budget speech: With renewed vigour, under PM's leadership, we commit ourselves to present the people of India with all humility and dedication. People have reposed faith in our economic policy. pic.twitter.com/g3Ai0fsgFi

— ANI (@ANI) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा अर्थव्यवस्था के मूलभूत आधार की जरूरत है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूरा बजट पेश कर रही हैं।

#WATCH Live via ANI FB: Finance Minister Nirmala Sitharaman presents the full Budget of the second term of the Narendra Modi government. https://t.co/3mo97GEPcV (Source: Lok Sabha TV) pic.twitter.com/RzuEOBusaD

— ANI (@ANI) February 1, 2020दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के परिवार सहित उनकी बेटी परकला वांगमयी संसद पहुंचीं।

Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman's family including her daughter Parakala Vangmayi arrive in Parliament. #Budget2020 pic.twitter.com/Pcm6Uc746j

— ANI (@ANI) February 1, 2020
दिल्ली: केंद्रीय बजट 2020-21 की प्रस्तुति से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे।

Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament, ahead of presentation of Union Budget 2020-21. #Budget2020 pic.twitter.com/0JhnBWCyMo

— ANI (@ANI) February 1, 2020
दिल्ली: केंद्रीय बजट 2020-21 की कांपियां संसद में लाई गई हैं।

Delhi: The printed copies of the Union Budget 2020-21 have been brought to the Parliament pic.twitter.com/06Nb7Gl8Wn

— ANI (@ANI) February 1, 2020आम बजट को लेकर सोशल मीडिया पर बाढ़
संसद में पेश हो रहे आम बजट को लेकर सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई। आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटी तक हर कोई इस बजट 2020 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का रहा। इस बजट को लेकर सभी की अपनी-अपनी उम्मीदें हैं। यहां पढ़ें Union Budget 2020 Social Media Reaction आज पेश हो रहा आम बजट सोशल मीडिया पर बना टाॅप ट्रेंडिंग
दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा संसद पहुंचे

Delhi: Union Cabinet Secretary Rajiv Gauba arrives at the Parliament. #UnionBudget2020 pic.twitter.com/LhTGdhQu1Z

— ANI (@ANI) February 1, 2020पाॅलिटिकल रिएक्शन आने शुरु हो गए
Budget 2020 Political Reaction वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश कर रही हैं। इस बार के बजट से आम जनता को काफी उम्मीदे हैं। टैक्स से लेकर सामान की बढ़ती और घटती कीमतों पर सभी टकटकी लगाए बैठे हैं। मगर बजट पेश होने से पहले पाॅलिटिकल रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं। यहां पढ़ें Budget 2020 Political Reaction वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा - सबका ध्यान रखकर बनाया गया ये बजट
दिल्ली: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने पहुंची

Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman and her team to meet President Ram Nath Kovind, ahead of presentation of Budget https://t.co/UOWNDjqVSo

— ANI (@ANI) February 1, 2020निर्मला सीतारमण 11 बजे पेश करेंगी बजट
Union Budget 2020: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्‍तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने की तैयारी कर रही है। मोदी सरकार के इस बार के बजट को अर्थव्‍यवस्‍था को गति देने के लिहाज से बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। इस पर देश ही नहीं दुनिया भर की निगाहें टिकी हैं। यहां पढ़ें Union Budget 2020 Date, Time, When & Where to watch: आज दोपहर 11 बजे पेश होगा बजट, ऐसे देख सकते हैं लाइव
दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण-बहती-खाता के साथ केंद्रीय बजट 2020-21 की प्रस्तुति के लिए तैयार

Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman with 'Bahi-Khata' ahead of presentation of Union Budget 2020-21 pic.twitter.com/QyGTHmAhfh

— ANI (@ANI) February 1, 2020सिर्फ दो महिलाओं को आज तक यह मौका मिल पाया
Union Budget 2020: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज पेश हो रहा है। आजाद भारत में बजट पेश करने का मौका चुनिंदा लोगों को ही मिला है। वर्तमान केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 48 साल बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनी थीं। यहां पढ़ें Union Budget 2020: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट, जानिए आजाद भारत में बजट पेश करने वाली पहली महिला कौन थी
दिल्ली: MoS Finance अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे।

Delhi: MoS Finance Anurag Thakur arrives at the Ministry of Finance. #Budget2020 pic.twitter.com/uyqk7E6oju

— ANI (@ANI) February 1, 2020 भारत का पहला बजट किसने और कब पेश किया
Union Budget of India 2020: Who created first Budget of India मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज पेश हो रहा है। भारत का पहला बजट किसने और कब पेश किया यह जाना रोचक होगा। अविभाजित भारत का पहला बजट स्‍कॉटिश मूल के एक व्‍यक्ति ने बनाया था। यहां पढ़ें Union Budget 2020: आज पेश होगा आम बजट, जानिए किसने और कब बनाया था भारत का पहला बजट
दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं। वह आज अपना दूसरा बजट पेश करेंगी।

Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at Ministry of Finance; She will present her second Budget today pic.twitter.com/LGwGcumYk1

— ANI (@ANI) February 1, 2020 Posted By: Shweta Mishra