Antrim Aam Budget 2019 : पल पल यूं बदला चेहरों का हाल, देखें तस्वीरें
कानपुर। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट यानी कि अंतरिम बजट 2019-20 संसद पेश किया। उन्होंने अपने बजट भाषण में तमाम घोषणाएं की। इसी दौरान हर एक नई घोषणा पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं के चेहरे का भाव पल पल बदलता रहा। कोई बहुत खुश तो कोई बहुत उदास नजर आया। तो देखतें हैं ऐसी ही कुछ तस्वीरें। लो सबको खुश कर दिया!वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सर्व स्पर्शी बजट किया है। 5 एकड़ तक जमीन रखने वाले 12 करोड़ किसानों, 3 करोड़ मिडिल क्लास लोगों और 40 करोड़ से अधिक असंगठित मजदूरों को इस बजट का लाभ मिलेगा।
संसद में जब बजट पेश किया जा रहा था तब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चेहरे का भाव कुछ इस तरह का रहा। बता दें कि राहुल ने इस बजट को आखिरी जुमला बजट कहा है, वहीं कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बजट को बीजेपी का मेनिफेस्टो करार दिया है।
पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने फिल्म मेकिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस की व्यव्स्था का एलान किया। वित्त मंत्री के इस फैसले का फिल्म एक्टर व सांसद परेश रावल ने ख़ुशी के साथ स्वागत किया।