यूनियन बजट में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्राथमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए अहम कदम उठाए हैं। प्राथमिक शिक्षा में देशभर में 62 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे वहीं उच्च शिक्षा के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।


क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान62 नए नवोदय विद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर अधिक ध्यान देते हुए सर्वशिक्षा अभियान पर जोर दिया जाएगा। उच्च शिक्षा के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।वर्ल्ड क्लास एजुकेशन के लिए तैयारी10 सरकारी और 10 निजी संस्थाओं को विश्वस्तरीय शिक्षण और अनुसंधान संस्थाओं के रूप में विकसित करने के लिए विनियामिक ढांचे को तैयार किया जाना है। स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, कॉलेज उपाधि, अकादमी पुरस्कार और मार्कशीट्स के लिए डिजिटल डिपोसिटरी को स्थापित किया जाएगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh