बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के लुंबिनी पहुंचे। लुंबिनी गौतम बुद्ध की जन्मस्थली है। पीएम मोदी यहां पवित्र माया देवी मंदिर जाएंगे और लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में एक भाषण देंगे।

लुंबिनी (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की यात्रा के लिए नेपाल पहुंचे और कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के लिए अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के साथ व्यापक बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर कहा, "नेपाल आ गया हूं। बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के अद्भुत लोगों के बीच खुश हूं। लुंबिनी में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

देउबा ने दिया था निमंत्रण
मोदी, जो देउबा के निमंत्रण पर हिमालयी राष्ट्र में हैं, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुंबिनी की एक दिवसीय यात्रा कर रहे हैं। 2014 के बाद से यह प्रधान मंत्री की पांचवीं नेपाल यात्रा है। मोदी और उनका दल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक विशेष भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचा।

लुंबिनी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक
दक्षिणी नेपाल के तराई मैदानों में स्थित लुंबिनी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है, क्योंकि वहां भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। यात्रा के दौरान, वह पवित्र माया देवी मंदिर जाएंगे और लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में एक भाषण देंगे। यात्रा पर आए प्रधानमंत्री लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भी भाग लेंगे।

द्विपक्षीय बैठक करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेपाली समकक्ष देउबा भी लुंबिनी में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, "बैठक के दौरान, वे नेपाल-भारत सहयोग और आपसी हितों के मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।" मोदी ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा से फिर से मिलने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष जलविद्युत, विकास और संपर्क सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए साझा समझबूझ का निर्माण करना जारी रखेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari