बीटेक छात्रा की गोली मारकर हत्या, प्यार में धोखा या फिर ब्लैकमेलिंग?
बीटेक फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट शिवराजपुर के बासा निवादा गांव निवासी छिद्दू प्राइवेट काम करते हैं। परिवार में पत्नी राजकुमारी, चार बेटे और दो बेटियां थीं। बच्चों में पांचवें नंबर पर शबनम उर्फ विजय लक्ष्मी (18) थी। शबनम तातियागंज स्थित इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक फस्र्ट इयर की स्टूडेंट थी। वह सुबह बाइक से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। कॉलेज से लौटते समय गांव के बाहर राधना मोड़ पर बाइक सवार दो युवकों ने उसको रोक लिया। वह युवकों को पहले से जानती थी। शबनम की युवकों से किसी बात को लेकर बहस और छीनाझपटी होने लगी। गुस्से में शबनम ने शोर मचाने की धमकी दी तो बाइक सवार एक युवक ने तमंचा निकलकर उसके गर्दन पर सटाकर गोली मार दी। पुलिस पिकेट से पुलिस नदारद गांववालों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने डॉयल 100 में हत्या की जानकारी दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
ग्रामीण भागकर पिकेट प्वाइंट पर पहुंचे, लेकिन वहां से भी पुलिस नदारद थी। इसके बाद ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर और सीओ को फोन मिलाया तो सीओ का मोबाइल स्विच ऑफ था। करीब 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच करने के बजाय सीमा विवाद में उलझ गई। इससे एक घंटे से ज् यादा समय तक युवती की लाश वहीं पड़ी रही।पुलिस ने शबनम के परिजनों से बात की, लेकिन वह कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि परिजन भी शबनम के लाइफस्टाइल से खुश नहीं थे। उन्हें पता है कि उनकी बेटी को किसने मारा है, लेकिन वे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इससे पुलिस को जांच में दिक्कत आ रही है। स्थिति को देखते हुए पुलिस परिजनों पर दबाव भी नहीं बना पा रही। उनका पहला फोकस पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार कराना है। इसके बाद वे परिजनों से पूछताछ करेंगे। परिजनों की चुप्पी से पुलिस उनकी भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं कर रही है।
इन 3 प्वाइंट्स में छिपा हत्या का राजप्रेम त्रिकोण के एंगल की शुरुआती जांच में पता चला है कि शबनम की गांव के एक युवक से करीबी दोस्ती थी। वह शबनम को प्यार करता था। शबनम भी उसको पसंद करती थी, लेकिन जब शबनम कॉलेज जाने लगी तो शबनम की वहां पर भी एक युवक से दोस्ती हो गई। इसे लेकर शबनम की पुराने प्रेमी से अनबन चल रही थी। गांव वाला दोस्त शबनम को कॉलेज वाले फ्रेंड से दूर रहने के लिए कह रहा था लेकिन शबनम इसके लिए तैयार नहीं थी।
बिंदास स्टाइल तो नहीं बन गई दुश्मनपुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया है कि शबनम की बिंदास स्टाइल के चलते गांव और आसपास के कई युवक उस पर लट्टू थे लेकिन वह किसी को ज्यादा भाव नहीं देती थी। ज्यादा करीब आने की कोशिश करने वाले कई युवकों को वह फटकार भी लगा चुकी थी। इसके चलते एक तरफा प्यार में भी हत्या का शक जताया जा रहा है।बीवी और 4 बेटियों ने कराया दारोगा का कत्ल, 1 लाख में दी थी सुपारीमुंबई के बड़े कारोबारी ने लोहे की रॉड मारकर किया पत्नी का कत्ल, अवैध संबंध होने का था शक!